अब जानना हुआ आसान कि आप पूर्वजन्‍म में क्‍या थे ?


पिछले लगभग सात बरस से मैं जिस खोज में जुटा था अभी अभी वह जानकारी मुझे सिद्ध हो गई है। मुझे पुख्‍ता जानकारी मिली है कि इस जन्‍म से पहले किस नाम से मेरी पहचान थी। मैं क्‍या करता था। लेकिन उस जानकारी को आप सबके साथ साझा करने या बतलाने से पहले मैं अंतिम पुष्टि के तौर पर आपसे इस संबंध में कयास लगाने के लिए निवेदन कर रहा हूं। मेरे उन सभी मित्रो के लिए भी यह एक चुनौती है जो ज्‍योतिष विद्या में पारंगत हैंइस अध्‍ययन के लिए वे मेरी जन्‍मतिथि और वर्ष भी जानना चाहेंगे जो कि 14 दिसम्‍बर 1958 है और जन्‍म स्‍थान पश्चिमी दिल्‍ली स्थित उत्‍तम नगर है। यदि आप सब इसका सही आकलन कर पाते हैं और मेरी जानकारी से आपकी दी हुई जानकारी का मिलान हो जाता है। फिर वह जो जानना चाहेंगे कि वह पूर्वजन्‍म में क्‍या थेमेरे से जान सकते हैं।

8 टिप्‍पणियां:

  1. मैं तो बन्दर था,यह अपने-आप जान गया हूँ और आप मिलोगे तो चुपके-से आपको भी बता दूंगा कि आप क्या थे ?

    जवाब देंहटाएं
  2. आगे क्या होंगे अब तो ये भी जान लेंगे आप्……हा हा हा

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत रोचक और सुंदर प्रस्तुति.। मेरे नए पोस्ट पर (हरिवंश राय बच्चन) आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत रोचक और सुंदर प्रस्तुति.। मेरे नए पोस्ट पर (हरिवंश राय बच्चन) आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  5. ज्‍योतिषाचार्य अविनाश जी की जय जो।

    जवाब देंहटाएं
  6. यहाँ कुछ अल्प ज्ञानी इस विषय को मजाक मान रहे हे | पर वह इस विषय की गहेराई को नहीं समज रहे हे |अगर सही रूप से गहेरैके साथ जन्म कुंडली का आकलन और अध्ययन किया जाए तो हम अपनी पूर्व गति और भविष्य की गति को समज सकते हे | इस में आपको गहन ज्योतिष गणना और तर्क की आवश्यकता रहेती हे |
    हमारी समस्त जीवन की किसीभी क्षेत्र रस रूचि हमारे पूर्व संस्कारो के आधार पर निर्धारित होती हे | अगर कोईभी ज्योतिष विशेज्ञ जो इस विषय में गहन अध्ययन , अवलोकन और तर्क करेगा वह इसे जान सकता हे ||

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz