चित्रकला प्रतियोगिता

Posted on
  • by
  • http://sanadpatrika.blogspot.com/
  • in
  • Labels:


  • स्कूली बच्चों में ऊर्जा के महत्त्व और उसके संवर्धन की जानकारी देने के लिए दिल्ली के स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पॉवर फीनांस कारपोरेशन (पीएफसी) ने शिक्षा मंत्रालय और बीईई के सहयोग से किया था। इस प्रतियोगिता में राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के चौथी से छठी क्लास के क़रीब पचास छात्रों ने हिस्सा लिया। पीएफसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क) ओमप्रकाश ने बताया कि इन बच्चों का चयन अगस्त से अक्तूबर तक चली स्कूली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद किया गया था। तीन महीने तक चली प्रतियोगिता में क़रीब चार लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था। दिल्ली के शिक्षा मंत्री हारून यूसुफ, पीएफसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सतनाम सिंह और निदेशक एमके गोयल ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार बांटे।

    4 टिप्‍पणियां:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz