हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग में राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पहली बार : 14 नवम्‍बर 2011 को विज्ञान भवन दिल्‍ली में दिया जाएगा

नन्हीं ब्लॉगरा अक्षिता (पाखी) 'राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' हेतु चयनित 

प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. तभी तो पाँच वर्षीया नन्हीं ब्लॉगरा अक्षिता (पाखी) को वर्ष 2011 हेतु राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Child Award) के लिए चयनित किया गया है. सम्प्रति अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भारतीय डाक सेवा के निदेशक और चर्चित लेखक, साहित्यकार, व ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव एवं लेखिका व ब्लॉगर आकांक्षा यादव की सुपुत्री अक्षिता को यह पुरस्कार 'कला और ब्लॉगिंग' (Excellence in the Field of Art and Blogging) के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि के लिए बाल दिवस, 14 नवम्बर 2011 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कृष्णा तीर्थ जी द्वारा प्रदान किया जायेगा. इसके तहत अक्षिता को 10,000 रूपये नकद राशि, एक मेडल और प्रमाण-पत्र दिया जायेगा.

यह प्रथम अवसर होगा, जब किसी प्रतिभा को सरकारी स्तर पर हिंदी ब्लॉगिंग के लिए पुरस्कृत-सम्मानित किया जायेगा. अक्षिता का ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' (www.pakhi-akshita.blogspot.com/) हिंदी के चर्चित ब्लॉग में से है. फ़िलहाल अक्षिता पोर्टब्लेयर में कारमेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में के. जी.- प्रथम की छात्रा हैं और उनके इस ब्लॉग का सञ्चालन उनके माता-पिता द्वारा किया जाता है, पर इस पर जिस रूप में अक्षिता द्वारा बनाये चित्र, पेंटिंग्स, फोटोग्राफ और अक्षिता की बातों को प्रस्तुत किया जाता है, वह इस ब्लॉग को रोचक बनाता है.

नन्हीं ब्लॉगर अक्षिता (पाखी) को इस गौरवमयी उपलब्धि पर अनेकानेक शुभकामनायें और बधाइयाँ !! 

- दुर्ग विजय सिंह 'दीप' 
उपनिदेशक-आकाशवाणी (समाचार प्रभाग)
, आल इण्डिया रेडियो, पोर्टब्लेयर
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह.

16 टिप्‍पणियां:

  1. नन्हीं ब्लॉगर अक्षिता (पाखी) को इस गौरवमयी उपलब्धि पर अनेकानेक शुभकामनायें और बधाइयाँ !!

    जवाब देंहटाएं
  2. नन्हीं ब्लॉगर अक्षिता को इस उपलब्धि पर शुभकामनायें और बधाइयाँ...

    जवाब देंहटाएं
  3. नन्हीं अक्षिता को बहुत-बहुत बधाई इस उपलब्धि के लिए।

    जवाब देंहटाएं
  4. नन्हीं ब्लॉगर अक्षिता को इस उपलब्धि पर शुभकामनायें और बधाइयाँ...

    जवाब देंहटाएं
  5. नन्हीं ब्लॉगर अक्षिता को अनेको शुभकामनाएं और बधाइयाँ!
    हिन्दी ब्लोगिंग में राष्ट्रीय पुरस्कार पहली बार प्रदान किया जा रहा है यह हिन्दी लेखकों के लिए गर्व की बात है!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बहुत बधाई अक्षिता ..

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत बहुत बधाई।
    बिटिया रानी ढेर सारा दुलार

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत -बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार ..

    जवाब देंहटाएं
  9. पापा-मम्मी की मेहनत व पापा के ऊंचे पद का लाभ बच्चे को मिलना ही चाहिए. हमारी भी शुकामनायें पाखी बिटिया.

    जवाब देंहटाएं
  10. Its matter of Pride for Hindi-BLogging...Congts. to Akshita & KK ji-Akanksha ji for such inspiration.

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz