टेलीविजन की भाषा पर IBN7 के हरीश चंद्र बर्णवाल की किताब

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • टेलीविजन की भाषा पर IBN7 के हरीश चंद्र बर्णवाल की किताब: टेलीविजन पत्रकारिता की पढ़ाई करने वालों और टीवी के पेशेवर पत्रकारों के लिए एक अच्छी खबर है। बाजार में पहली बार एक ऐसी किताब आई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सीधे फायदा मिल सकता है। एक ऐसी किताब जिसका सीधा-सीधा सरोकार टेलीविजन पत्रकारिता की भाषा से है। वैसे तो कई टीवी पत्रकारों ने कई किताबें लिखी हैं, लेकिन पहली बार टेलीविजन पत्रकारिता के व्यवहारिक ज्ञान से जुड़ी एक किताब बाजार में आई है। इस किताब का नाम है – टेलीविजन की भाषा। जबकि इसे लिखा है, IBN7 में एसोसिएट एक्जीक्यूटिव पत्रकार के तौर पर काम कर रहे हरीश चंद्र बर्णवाल ने। हरीश चंद्र बर्णवाल की ये दूसरी किताब है।

    - Sent using Google Toolbar

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz