ब्लॉग पोस्टें ही पोस्टें हैं चहुं ओर ब्लॉग लोक है
जिसने फैलाया आलोक है ।
क्लिक करिए और
पढ़ते जाइये
एक एक करके
पोस्टें सारी पढ़ते
जाइये।
ढूंढ़ कर इनके ब्लॉग
बधाई तो दे ही आइये
मत शर्माइये
ब्लॉग पर सीधे जाकर
धमक जाइये।
सफेद घर है
बाहर भीतर है



बधाई ? सिर्फ़ इसलिये कि ये अखबार में छ्प गये। अरे भैये अखबार वालों के पास दाम है नहीं लिखवाने के लिये और हम महामूरख मुफतिया लेखक उनको मिल गये हैं सो दे दनादन ले दनादन छापे पड़े हैं। हा हा। जागो मोहन प्यारे।
जवाब देंहटाएं