मित्रों अभी अभी राजीव तनेजा ने फोन पर सूचित किया है कि नुक्कड़ के सहयोगी लेखक और प्रख्यात कहानीकार कथा यू. के. के श्री तेजेन्द्र शर्मा की ई मेल आई डी हैक कर ली गई है। हैकर उनके संपर्कों को गुमराह कर रहा है कि वे संकट में हैं और उनके पास क्रेडिट कार्ड और धनराशि नहीं है और उन्हें मदद की जाए।श्री राजीव तनेजा की श्री तेजेन्द्र शर्मा जी से फोन पर बातचीत हो चुकी है। हैकर से उनकी लिखचीत (चैट) चल रही है, जिनके स्नैपशॉट आपको शीघ्र ही उपलब्ध करवायें जायेंगे।
आप सबसे अनुरोध है कि कृपया सावधान रहें। श्री तेजेन्द्र शर्मा के साथ एक कोई वाक्या नहीं हुआ है परंतु आप उस हैकर के चंगुल में न फंस जायें, इसलिए आपको आगाह किया जा रहा है। आप भी अपने संपर्क में सभी को सूचित कर दें कि तेजेन्द्र शर्मा के बतलाए गए किसी भी बैंक खाते इत्यादि में धनराशि न दें।
इमेज पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं
इस संदेश/लिंक को तुरंत अपने सभी संपर्कों और परिचितों को फारवर्ड करने के विनम्र अनुरोध के साथ फारवर्ड कीजिए।
यह पहले भी हो चुका है। दिल्ली के डा.विश्वमोहन तिवारी और यूके में रह रही सुधा ओम ढींगरा की आई डी हैक करके ऐसे ही मेल सबको भेजे गए थे। इसलिए ज्यादातर ब्लागर बंधु इससे परिचित हो गए हैं।
जवाब देंहटाएंसूचना देखिये इधर
जवाब देंहटाएंhttp://bambuser.com/channel/girishbillore/broadcast/1305345
कुछ लोग यही सब करने के लिए इण्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं!
जवाब देंहटाएंसभी को सजग रहने की जरूरत है!
सावधानी गयी दुर्घटना हुई, इसलिए सावधानी ही उपाय है !
जवाब देंहटाएंजानकारी के लिये आभार।
जवाब देंहटाएंजानकारी के लिये आभार।
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंपिछले महिने मेरी आईडी भी चीन से हैक हुई थी, मैंने तुरंत पासवर्ड बदल लिया था.
जवाब देंहटाएंअच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
जवाब देंहटाएंऐसे धूर्त और ठगी से भरे हादसों से बचने का एकमात्र तरीका सावधानी बरतना ही है, दूसरा कोई नहीं।
जवाब देंहटाएं