बुरा मत मानें, गर ब्‍लॉगवाणी बंद हो गया है और चिट्ठाजगत खफा है

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • अगर आपके लिखचीत बॉक्‍स में कोई भी अपनी नई पोस्‍ट का लिंक देता है।
    मैं तो ऐसे लिंक्‍स का सदा स्‍वागत करता हूं, चाहे एग्रीगरेटर खफा रहे या रहे खुश।
    आप भी ऐसा ही कीजिए।

    मान लीजिए आपका दरवाजा कोई खटखटाता है
    या डोरबैल बजाता है
    तो आप दरवाजा खोलते हैं
    कौन हैं
    यह तो पूछते हैं
    तो फिर लिखचीत (चैट) बॉक्‍स पर
    ऐसा क्‍यों नहीं करते हैं

    क्‍योंकि वहां पर पता रहता है
    कि कौन लिंक दे रहा है
    धन्‍यवाद तो दे सकते हैं
    हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग की बेहतरी के
    हम सबको जिम्‍मेदार होना होगा

    ऐसे ऐसे फंडे अपनाने होंगे
    मैं तो अपना रहा हूं
    और आप ....
    जो नाराज हो जाते हैं
    लिंक छोड़ने पर
    वे बतला दिया करें
    तो बेहतर रहेगा

    पर अगर कोई उपाय भी बतलायें
    तो और भी बेहतर लगेगा।

    19 टिप्‍पणियां:

    1. कल रात टिप्पणी न दे सका था
      अब क्या होगा दादा एग्रीगेटर के बिना टाप फ़ोर्टी का

      जवाब देंहटाएं
    2. बात तो मेरे मन की लिख दी आपने... इसमें किसी के खफा होने जैसी कोई बात नहीं होनी चाहिए,. लेकिन अभी तक मुझे टिप्पणी में लिंक देने की तमीज नहीं आई .. कृपया इसका भी खुलासा कर दें तो अच्छा रहेगा

      जवाब देंहटाएं
    3. मान लीजिए आपका दरवाजा कोई खटखटाता है
      या डोरबैल बजाता है
      तो आप दरवाजा खोलते हैं
      कौन हैं
      यह तो पूछते हैं
      तो फिर लिखचीत (चैट) बॉक्‍स पर
      ऐसा क्‍यों नहीं करते हैं
      भैया कुण्डी नही है उधर

      जवाब देंहटाएं
    4. बहुत सी रचनाएं अच्छी होने के बावज़ूद भी नहीं पढ़ी जाती क्योंकि लोगों को सही समय पर पोस्ट का पता ही नहीं चलता है.. एग्रेगेटर्स पर पोस्टें नीचे खिसक जाती हैं जिससे बाद में आने वाले पाठक उस पोस्ट तक नहीं पहुँच पाते हैं... तरीका बेहतर परिणाम ला सकता है एक घर,दो जोड़े,तीन दिन,चार शादियाँ, और पांच ब्लॉगर

      जवाब देंहटाएं
    5. अविनाश जी
      फिरदौस जी के "शायद" का जबाब शायद यह हो कि हिन्दी साहित्य का भविष्य इससे ज्यादा उज्जवल नहीं हो सकता !

      जवाब देंहटाएं
    6. पद्मभाई को बधाई
      टिप्‍पणी में लिंक बनाना सीख गए भाई
      अब टिप्‍पणी पाने वालों की खैर नहीं
      सबको बधाई
      न पढ़ने का बहाना नहीं मिलेगा

      जवाब देंहटाएं
    7. श्रीमान बुरा ना माने पर मुझे वास्तव में तकनीकी तौर पर टिप्पणी में किसी पोस्ट का लिंक देना नहीं आता है. कृपया सहायता करें.

      जवाब देंहटाएं
    8. कविराज बात आपने पते की कही है लेकिन जब बार बार डोरबेल बजती है तो झुंझलाहट हो ही जाती है | जिन्हें पता नहीं उन्हें गूगल रीडर के द्वारा नयी पोस्ट पढ़ने का तरीका बताए |मै भी इस बारे में एक पोस्ट शीघ्र ही लिख रहा हूँ |

      जवाब देंहटाएं
    9. aap bilkul sahii kaha rahe hai
      http://kavyana.blogspot.com/2010/10/blog-post.html

      जवाब देंहटाएं
    10. @ अना जी

      आप मुझे avinashvachaspati@gmail.com पर मेल लिखिए। मैं आपके पास टिप्‍पणी का लिंक बनाने की प्रक्रिया मेल से भेज दूंगा।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz