चित्र पर नहीं, शीर्षक पर क्लिक करें |
मुख्य अतिथि श्री विजय सत्पथी, हैदराबाद एवं विशिष्ठ अतिथि श्री ललित शर्मा, अभनपुर,(रायपुर) एवम श्री जी०के०अवधिया रायपुर छत्तीसगढ़ होंगे.
हिंदी ब्लागिंग : विकास एवम संभावनाएं विषय पर होने जा रही कार्यशाला का विषय प्रवर्तन करेंगे पंकज गुलुस
डाक्टर विजय तिवारी "किसलय" के आलेख सव्यसाची श्रेष्ठ ब्लागर सम्मान से सम्मानित श्री महेंद्र मिश्रा द्वारा जबलपुर के ब्लागिंग इतिहास की प्रस्तुति के साथ मुक्त-चर्चा आरम्भ होगी. जिसमें कनाडा से पधारे उड़न तश्तरी ब्लॉग वाले भाई समीर लाल, , कार्टूनिस्ट राजेश डूबे जी,गायक,शायर एवम वक़ील बवाल जी, हिंदी सिनेमा पर ब्लागिंग करने वाले युवा ब्लागर मयूर बक्शी, साहित्यकार विवेकरंजन श्रीवास्तव, चिंतक-विचारक सलिल समाधिया, प्रेम फ़रुख्खाबादी, आनंद कृष्ण ,शशिकान्त ओझा,संजू तिवारी शामिल होंगे. यथा सम्भव यह प्रयास किया जा रहा है कि नेट पर इसकी सीधी नेटकास्टिंग की जावे ताकि़ आप घर बैठे अपने आप को इस कार्यक्रम से जुड़ा पाएं.
स्नेहिल सहभागिता एवम उत्साहवर्धन के आकांक्षी समस्त ब्लागर्स : जबलपुर
समीर लाल, महेंद्र मिश्रा जी, गिरीश बिल्लोरे , कार्टूनिस्ट राजेश डूबे जी,बवाल जी,पंकज गुलुस, डाक्टर विजय तिवारी’किसलय’ मयूर बक्शी, विवेकरंजन श्रीवास्तव, सलिल समाधिया, प्रेम फ़रुख्खाबादी, आनंद कृष्ण ,शशिकान्त ओझा,संजू तिवारी
अविनाश वाचस्पति इस आयोजनी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं भौतिक स्वरूप में, संभवत: आभासी तौर पर शामिल हो सकें। पर आप अवश्य पधारिएगा।