हिन्‍दी ब्‍लॉग विमर्श : दिल्‍ली में समीर लाल (उड़नतश्‍तरी) जी से मिलिए

कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए क्लिक कर लीजिए
आने वाले शनिवार यानी 13 नवम्‍बर 2010 को दिल्‍ली के दिल कनॉट प्‍लेस में (हिन्‍दी संसार और नुक्‍कड़)  हिन्‍दी ब्‍लॉगरों का दर्शन-विमर्श कार्यक्रम।

आप सादर आमंत्रित हैं।

अपने आने की पुष्टि नीचे टिप्‍पणियों में अवश्‍य कीजिएगा, इससे अन्‍यों को प्रेरणा मिलती है।
पहले जो पुष्टि कर चुके हैं, वे यहां हैं। इस पोस्‍ट से जाने से पहले दांयी ओर नेटवर्कब्‍लॉग पर फॉलो करने

36 टिप्‍पणियां:

  1. 13 की शाम को ४ बजे दिल्ली आऊंगा... देखते है..

    जवाब देंहटाएं
  2. आप भी देखेंगे
    हम भी देखेंगे
    आपको-हमको
    रंजन होगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. समीर लाल जी का शुभागमन!
    स्वागत और अभिनन्दन!

    जवाब देंहटाएं
  4. भारत भूमि पर समीर लाल जी का पुनः पुनः स्वागत !
    ब्लॉगर मीट की बहुत शुभकामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे बाप रे..... मै १३ को दिल्ली मे ही हुं सुबह सवेरे निकल जाना हे रोहतक के लिये, बहुत जरुरी काम से,देखता हु उसी दिन वापिस आ जाऊं? लेकिन अभी कोई पक्का नही, क्योकि थकावट भी होगी ओर नींद भी आ रही होगी, समीर जी से माफ़ी चाहुंगा,वेसे समीर जी कॊ रोहतक बुला कर फ़ुरसत से दर्शन करुंगा :)

    जवाब देंहटाएं
  6. 13 ki shaam ko main bhi delhi aunga Canaught Palace main.

    जवाब देंहटाएं
  7. शोधार्थी के नाते पूरा प्रयास रहेगा आपके दर्शन करने का....शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  8. ऊपर वाले ने चाहा तो अवश्य मिलेंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  9. शुभकामनायें.... इस आयोजन के लिए

    जवाब देंहटाएं
  10. हम तो मज बूर हैं .......हमारी शुभकामनाएं अभी से डेरा डालने चल पडी हैं !

    जवाब देंहटाएं
  11. जी रचना जी, आना चाहें तो जरूर आ सकती हैं।
    केवल राम जी, अब हम पर भी शोध, करिए करिए
    कोई नहीं करेगा विरोध
    राज भाटिया जी, आप वहां आकर भी आराम/सो सकते हैं
    संगीता जी, कोशिश करेंगी तो सफलता अवश्‍य मिलेगी
    आपकी रेलगाड़ी उस दिन समय से दिल्‍ली पहुंचेगी

    हिन्‍दी ब्‍लॉग विमर्श में शामिल होने वाले
    शामिल होने की इच्‍छा रखने वाले
    व्‍यस्‍तता के कारण शामिल न हो पा रहे हों जो
    मतलब सभी हिन्‍दी ब्‍लॉ‍गिंग के प्रभु
    अपने-अपने ब्‍लॉगों पर इस जानकारी को लगायें
    ताकि कोई यह न कह पाये
    कि मुझे तो खबर न हुई

    जवाब देंहटाएं
  12. जानकारी और आयोजन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद अविनाश जी,

    समीर जी के साथ-साथ अन्य ब्लोगर बिरादरी से मिलने अवश्य ही आएँगे.

    शाहनवाज़ सिद्दीकी

    जवाब देंहटाएं
  13. अविनाश सुपुत्र
    आशिर्वाद
    नहीं आ सकती
    क्षमा
    गुड्डो दादी

    जवाब देंहटाएं
  14. हमने सुना है कि 13 को दिल्ली के बाद 21 नवम्बर को श्री समीर जी की उडनतश्तरी रोहतक में भी लैण्ड करेगी तो जी हम भी वहीं दर्शन कर लेंगें।

    प्रणाम स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  15. अविनाश भाई , हम तो कंपलसरी सब्जेक्ट हैं इसलिए दिख ही जाएंगे वहां पर कहीं न कहीं , उडन जी के दर्शन किसी अद्भुत घटना से कम तो नहीं है

    जवाब देंहटाएं
  16. भाई समीर जी
    मुम्बई आपको बुला रहा है .

    जवाब देंहटाएं
  17. पक्का आ रहे है जी | साथ में एक और ब्लोगर को नत्थी भी कर लायेंगे :)

    जवाब देंहटाएं
  18. भाई समीर जी
    मुम्बई आपको बुला रहा है

    जवाब देंहटाएं
  19. अपरिहार्य कारणों से शायद आना संभव न हो पाए , किन्तु कार्यक्रम की सफलता की कामना करते हुए अनंत आत्मिक मंगलकामनाएं मेरी ओर से है.....वर्ष-२००८ में मिलाने का योग बना था तब से प्रतीक्षारत हूँ मैं भी दर्शन के लिए ....सुयोग बना तो अवश्य मिलना चाहूंगा समीर लाल जी से !

    जवाब देंहटाएं
  20. उड़नतश्‍तरी राजधानी दिल्‍ली में उतर चुकी है
    बहुत से तो दर्शन कर धन्‍य हो चुके हैं
    आप क्‍यों प्रतीक्षा कर रहे हैं
    कहीं न कहीं, किसी न किसी ब्‍लॉग पर
    आपको अवश्‍य ही प्रमाण मिलेंगे।

    दूरसंचार प्रमाण बतला रहे हैं
    राजधानी दिल्‍ली लोकेशन है समीर लाल जी की
    और फोन पर बतिया रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  21. आऊंगा ,अविनाश जी ,अवश्य आऊंगा .धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  22. Desh ke dil dilli main aap sabhi ka swagat hai.
    koshish hum bhee karange.

    जवाब देंहटाएं
  23. जबलपुर से दिल्ली वक्त पर पहुँचना संभव नहीं है.
    विवरण की प्रतीक्षा रहेगी.
    समीर जी के जबलपुर पहुँचने पर उनसे भी
    कार्यक्रम की पूरी जानकारी तो मिलेगी ही.
    कार्यक्रम की सफलता के लिए हमारी अग्रिम शुभ कामनाएँ.
    - विजय तिवारी ' किसलय '


    हिन्दी साहित्य संगम जबलपुर

    जवाब देंहटाएं
  24. ये तो अच्छा हुआ समय रहते खबर लग गयी. वरना पछतावा ही होता.समीर भाई जब पिछली बार दिल्ली आये और सुनिता शानू जी के यहां काव्य गोष्ठी थी, पहुंच नहीं पाया था.

    इस बार ज़रूर पहुंचूंगा.

    भारतीयम

    जवाब देंहटाएं
  25. अरविन्‍द जी, खबर छिपनी नहीं चाहिए
    बांटते चलिए
    आपके ब्‍लॉग पर भी इस खबर का इंतजार रहेगा

    जवाब देंहटाएं
  26. समीर भाई सब कह रहे हैं आपको देखेंगे..देख लेंगे! कुछ गड़बड़ तो नही है न सोच लेना :)

    जवाब देंहटाएं
  27. हम आप सबसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  28. मतलब कल?
    देखते हैं, कोशिश करेंगे।

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz