क्‍या इनमें से एक लेना ठीक रहेगा, यदि हां है तो पसंद का चटका और न है तो नापसंद का चटका ब्‍लॉगवाणी पर अवश्‍य लगाइये (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: ,

  • मिनी नोटबुक या कहें लैपटाप
    अधिक क्‍या लिखूं
    जिनके पास है
    वे अनुभव बतलायें
    जिनके पास नहीं है
    वे अनुभव लें
    यदि आप में से
    कोई डैल में हैं
    तो वे भी सुझायें
    शायद उनका वहां
    होने का लाभ
    मिल जाए
    या मॉडल, ब्रांड और मैक
    अन्‍य सुझाएं। 
    विशेष विनम्र विनती : लिंक पर क्लिक करके पहले मुआयना अवश्‍य कीजिएगा। इतना समय तो दीजिएगा। सादर/सस्‍नेह

    24 टिप्‍पणियां:

    1. लैप टाप कोई भी लें मगर जब तक हमे मिठाई नही खिलायेंगे वो प्राबलम देता रहेगा। शुभकामनायें

      जवाब देंहटाएं
    2. मिठाई खाने के लिए हम भी लाइन में हैं .. बज्‍ज वाली भी बाकी है !!

      जवाब देंहटाएं
    3. भई हमें तो डेस्क टॉप में ही आनंद आता है ।
      वैसे डेल की सर्विस के बारे में कुछ शंका थी ।

      जवाब देंहटाएं
    4. मिठाई खाने के लिए हम भी लाइन में हैं .........

      जवाब देंहटाएं
    5. जब डेल खरीदने जाएँ तो नुक्कड़ की दूकान से मिठाई ज़रूर खरीद लें. मीठे मुंह से वह ठीक काम करेगा.

      जवाब देंहटाएं
    6. आप दिल्ली में हैं, कोई भी ले लें ,सभी कि सर्विस , वहां उपलब्ध है , HP,यदि बजट अच्छा हो तो, नहीं तो HCL, विश्वसनीय के साथ किफायती भी है .
      dell पर मुझे तो भरोसा नहीं है, बच के रहे

      जवाब देंहटाएं
    7. अपनी पसंद का ही लें...सिर्फ मिठाई की आस मे बैठों का ध्यान रखे....;))

      जवाब देंहटाएं
    8. मेरे पास डेल का vostro है
      डेढ साल से ज्‍यादा हो गया
      कोई समस्‍या नहीं है अभी तक

      जवाब देंहटाएं
    9. लैपटाप में डेल अभी नं वन है। मेरी राय में डेल और विंडोज 7 ठीक रहेंगे। आगे आपकी जरूरत और जेब पर निर्भर है।

      जवाब देंहटाएं
    10. बजट? hp ना लें, डेल लेना सही होगा...
      पहले ले लीजिये.... फिर plz ... पार्टी तो बनती है ना, क्योंकि इसीके बहाने खुशियाँ बिखरती हैं

      जवाब देंहटाएं
    11. लैपटॉप कोई भी ले लें। सभी में लगभग एक जैसे फीचर्स हैं। हां एचपी को मेड फॉर इंडि‍या कहा जाता है। डैल की सर्विस के बारे में शंका तो है ही। वैसे मि‍ठाई खाने कब आयें यह जरूर बता दीजि‍येगा।

      जवाब देंहटाएं
    12. लैपटाप में डेल अभी नं वन है।

      जवाब देंहटाएं
    13. koi bhi le le, delhi me agar hain to, delhi se bahar hain to hp ya hcl sabse best hain, dell delhi se bahar aapko problem dega

      जवाब देंहटाएं
    14. It seems you have already decided in favour of Dell. If I had to choose between a Mini & a Laptop, I'll vote in favour of a Laptop. (Infact, I did purchase one from Dell a couple of months back & am satisfied so far). So I'll suggest the same to you. Doubts regarding city-specific functionality are baseless.
      Yes, any treat will be a welcome gesture :D

      जवाब देंहटाएं
    15. साथियों सिर्फ 16 लोग ही मिठाई खाने के इच्‍छुक हैं। मैं तो चाहता हूं और भी जुड़ जाएं और तुरंत अपनी राय बतलायें। एक दो या चार आठ पीस बरफी, गुलाब जामुन, जलेबी, डोडा, रसगुल्‍ले इत्‍यादि के खाने से डायबिटिज में कोई नुकसान नहीं होता है जबकि आप देखिएगा जब सब इकट्ठे होकर मिठाईयां खा रहे होंगे तो सच, कितना आनंद आएगा, मुंह में भी और मन में भी।

      जवाब देंहटाएं
    16. सही है अविनाश जी, हमको तो मीठे में रसगुल्ला पसन्द है।
      जल्दी से मंगाईए:)

      जवाब देंहटाएं
    17. डेल का जबाब नहीं !
      वैसे हम तो कुछ महीनो पहले ASUS का eee मिनी लाये थे रु.15000/- में
      160GB Hard Disk , 1 GB Ram, Screen 10.1" Processor 270N Atom , window Xp .web cam etc.

      मिठाई की लाइन में हम भी है :)

      जवाब देंहटाएं
    18. अपुन के पास तो HP का लेपटाप है.... कोई दिक्कत नही दी अभी तक...एक साल हो गया है..
      डेल भी अच्छा विकल्प है.
      मिठाई की चिन्ता न करें हमारे हिस्से की आप खा लें मगर लेपटाप जरूर लें... चलते फ़िरते टिप्पयाने के लिये

      जवाब देंहटाएं
    19. जानकारी मिली है कि एटम प्रोसेसर वाले सिस्‍टम कुछ समय बीतने पर बहुत धीरे काम करते हैं कि इस पर काम करने वाला रोता ही रहता है, कितना सच है इसमें ?

      जवाब देंहटाएं
    20. मिठाई तो बनती है आपके नये ब्लोग कि तो बनती ही हैं
      http://avinashvachaspatinetwork.blogspot.com/

      जवाब देंहटाएं
    21. लेनोवो एस 10-2 कहां मिल सकता है

      जवाब देंहटाएं
    22. कौन सा लें कौन सा नहीं , इसकी मुझे कतई जानकारी नहीं , सो कोई मेरे पास सुझाव भी नहीं । आप जो भी लें सोच समझकर लें और हां हम तो मिठाई खाने वालों की लाइन में लगे खडे हैं ।

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz