इमेज पर करें क्लिक और बेदखल के दखल से हों रूबरू अहा जिंदगी मासिक पत्रिका में बेदखल की डायरी से जो मनीषा पांडे की है जिसकी राजकिशोर जी ने स्वांत: सुखाय स्तंभ में भरपूर चर्चा की है
सुरेश जी अवश्य पढ़ा जाएगा। जितनी भी इमेज लगाई जाती हैं सब पढ़ी जाती हैं। आप क्लिक करके उसे नये टैब में खुलने दीजिए या राइट क्लिक करके ओपन इन न्यू टैब पर क्लिक कीजिए। उसके बाद दोबारा से इमेज पर क्लिक कीजिए या कन्ट्रोल के साथ प्लस का साइन दबाइये। अवश्य पढ़ पायेंगे।
राजकिशोर जी की लेखनी के क्या कहने। औरत को लेकर खूब लिखा है उन्होंने। मनीषा पांडे के तर्क जागरूक करते हैं। सभी को ये पोस्ट पढ़नी चाहिए
जवाब देंहटाएंहम तो मनीषा जी के ब्लोग पर पढ़ कर ही उनके प्रंशसक बन गये हैं।
जवाब देंहटाएंअविनाश भाई पढ़ा ही नहीं गया और विस्तार दी जिए यदि तक नीक अनुमति देती है.धन्यवाद.
जवाब देंहटाएंसुरेश जी अवश्य पढ़ा जाएगा। जितनी भी इमेज लगाई जाती हैं सब पढ़ी जाती हैं। आप क्लिक करके उसे नये टैब में खुलने दीजिए या राइट क्लिक करके ओपन इन न्यू टैब पर क्लिक कीजिए। उसके बाद दोबारा से इमेज पर क्लिक कीजिए या कन्ट्रोल के साथ प्लस का साइन दबाइये। अवश्य पढ़ पायेंगे।
जवाब देंहटाएं