विश्‍व हिन्‍दी ब्‍लॉग स्‍वास्‍थ्‍य दिवस (अविनाश वाचस्‍पति)


आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस है
हिन्‍दी ब्‍लॉग स्‍वास्‍थ्‍य दिवस
हम मना लेते हैं साथ-साथ
पर पहले कर लें हम बात
क्‍या करने चाहिए सवालात
जब ब्‍लॉगर स्‍वस्‍थ रहेगा
तो ब्‍लॉग का स्‍वास्‍थ्‍य भी रहेगा ठीक
इसी से मानवता की होगी अच्‍छी जीत

वैसे ब्‍लॉग के स्‍वास्‍थ्‍य से
क्‍या तात्‍पर्य है मेरा
आप जानते ही होंगे

बहुत सारे बातें हम कहते नहीं है
पर सब जानते हैं
पर मानते नहीं है

ब्‍लॉग का स्‍वास्‍थ्‍य तभी रहेगा ठीक
जब ठीक को कहेंगे ठीक
और जो नहीं होगा
ठीक करने की देंगे सीख
पर सीख देने तो सभी आ जायेंगे
पर सीखने साधने वाले कम पाये जायेंगे

पर कम ही सही
अच्‍छा होगा रास्‍ता नया खुलेगा
सबसे पहले तो मुझे सिखलायें

हिन्‍दी ब्‍लॉग के स्‍वस्‍थ विकास के लिए
राह कौन सी उत्‍तम हम अपनायें
आपस में मिलें जुलें भाईचारा बढ़ायें
अपनेपन की मानवीय मिसाल करें कायम

अस्‍वस्‍थता का यम रहे दूर
आपस में मिलकर हम सब
कुछ तो ऐसा तय करें हुजूर।

यदि आप महफूज अली जी की कविता छपित इस टी शर्ट को प्राप्‍त करना चाहते हैं तो अपनी मांग टिप्‍पणी में देने में कोताही न बरतें। यह वही टी शर्ट है जो बहुलोकप्रिय हो रही है महफूज भाई की कविता के साथ, देखिए बंधुओं शब्‍दों का कमाल। शब्‍दों की कोई जाति नहीं होती। भाषा होती है। भेद नहीं होता और होता नहीं अभाव। इनसे तो पड़ता है मानवता पर, पर्यावरण पर सुप्रभाव।

5 टिप्‍पणियां:

  1. गुरु देव
    प्रणाम
    विश्व हिन्‍दी ब्‍लॉग स्‍वास्‍थ्‍य दिवस को संयुक्त-राष्ट्र-संघ अनुमोदन मिल चुका है
    विश्व हिन्‍दी ब्‍लॉग स्‍वास्‍थ्‍य दिवस पर बराक साहब कुछ घोषणाएं करेंगें जा रहें हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. हम ब्लॉगर भी किसी से कम नहीं
    जो भी आते जाएंगे दिवस
    सभी को करते जाएंगे समाहित
    अपने - अपने ब्लॉग पर ...
    अभी तो मना कर हटे थे ब्लॉग मूर्ख दिवस
    लो आज है विश्व हिन्दी स्वास्थ्य दिवस
    लेते हैं प्रतिज्ञा
    रहेंगे सचेत स्वास्थ्य को लेकर ....
    वाह अविनाशजी आप तो बडे ही तेज चैनल नहीं - नहीं तेज ब्लॉगर हैं । हम तो प्लॉट ही बनाते रह जाते हैं जबकि आप तो अपना काम सबसे पहले कर निकलते ह्जैं ।

    जवाब देंहटाएं
  3. sir aapki soch bahut aage hai jaati
    aise baate humare bheje me nahi aati

    aapne blog me basaya hai naya sansaar
    tabhi to hum sab karte hai blog guru se pyar

    जवाब देंहटाएं
  4. आलेख के हर शब्द ने स्वास्थ्य दे दिया .

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामीमई 30, 2012 11:05 am

    साथियों,
    विषय से हटकर लिखने की अनाधिकार चेष्टा के लिए माफी लेकिन मेरे पास ठोस वजह है. मैंने प्रयास किसा कोई संपर्क सूत्र तलाशने का, ताकि मुझे यूं न लिखना पड़े लेकिन कंप्यूटर के सीमित ज्ञान के चलते नाकाम रही. बहरहाल, मुद्दा ये है कि मैं इन दिनों ग्रीनपीस (पर्यावरण पर काम करने वाली इंटरनेशनल संस्था) में कार्यरत हूं और चूंकि हम एक हिंदी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जो जल्द ही लाइव होगा, सो उसके लिए मुझे कुछ सक्रिय और लोकप्रिय हिंदी ब्लागर्स की ज़रूरत है. यहां आकर लगा कि मेरी खोज सही रास्ते पर है.
    कृपया पर्यावरण पर हिंदी में लिखने में दिलचस्पी रखने वाले मुझms इस मेल आईडी पर जल्द से जल्द संपर्क करें- mrjha@greenpeace.org

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz