विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली है कि आज ही सरकार में एक हिन्दी ब्लॉग मंत्रालय की स्थापना की जा रही है। जिसमें कई नामचीन ब्लॉगरों को नामित किया गया है। इसमें सक्रिय और निष्क्रिय दोनों श्रेणियों के ब्लॉगरों को विशेष भत्ता स्वीकृत किए जाने की योजना है। इस पर मंत्रालय ने प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। वैसे आप जो प्रस्ताव देना चाहते हैं वे इस पोस्ट की टिप्पणियों में भी दे सकते हैं। उन्हें सीधे ब्लॉग मंत्रालय की फाईलों से कनेक्ट कर दिया गया है। आप यहां टिप्पणी करेंगे और वहां पर संबंधित फाईल में वो फौरन बतौर नोटिंग दर्ज हो जाएगी। जिससे संबंधित अनुभाग प्रमुख उसे अपने वरिष्ठ अधिकारियों को संस्तुति के लिए प्रेषित कर देंगे। आज शाम को ही इस संबंध में लिए गए निर्णयों की सूचना एक ब्लॉग प्रेस कांफ्रेंस में की जाएगी। इसी के अंतर्गत आज अल्लसुबह एक ऐतिहासिक निर्णय भी किया गया है कि हिन्दी भाषा के विकास के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तत्काल प्रभाव से सभी सार्वजनिक/निजी/सरकारी प्रतिष्ठानों/विभागों/कार्यालयों में प्रति ब्लॉग 1000/-रुपये हिन्दी ब्लॉगिंग भत्ता दिया जाएगा। इसकी संस्तुति ब्लॉग मंत्रालय के एक प्रमुख विभाग का प्रकोष्ठ करेगा। इस प्रकोष्ठ में शामिल किए जाने के नाम आमंत्रित हैं। बस शर्त यह है कि आप इसमें स्वयं को और अपने मित्रों को नामित नहीं कर सकते हैं।
चौंकाने वाली खबर यह है कि इसमें सिर्फ वर्ष 2010 की एक अप्रैल 2010 तक ही बनाए गए और ब्लॉगवाणी, चिट्ठाजगत और ब्लॉगप्रहरी से जोड़े गए ब्लॉगों को ही लिया जा सकेगा। तो जिन पाठकों, लेखकों, साहित्यकारों ने अपने हिन्दी ब्लॉग नहीं बनाए हैं, वे फौरन से पेशतर किसी ब्लॉगर की सेवाएं लेकर अपना ब्लॉग बनाकर आज ही आरंभ कर लें।
प्राप्त नामों में से ही हिन्दी ब्लॉग मंत्री का भी चयन किया जाना तय है।
खुश हो जाएं अब मिला करेगा हिन्दी ब्लॉगिंग भत्ता : बनाया गया है हिन्दी ब्लॉग मंत्रालय (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
हिन्दी ब्लॉग मंत्रालय,
हिन्दी ब्लॉग मंत्री
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
nice
जवाब देंहटाएंnice !
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंसुमंन वर्षा शुरू हो गयी है महाराज अतः nice से काम चलाओ आज ! आज का दिन भगवान् करे आपको सौ nice टिप्पणिया मिलें !
जवाब देंहटाएंयह दूसरी nice !
बस शर्त यह है कि आप इसमें स्वयं को और अपने मित्रों को नामित नहीं कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएंखुलासा करें
आप मेरे मित्र हैं या नहीं
अगर नहीं तो
मैं आपका नाम नामित कर देता हूँ
और आप
मेरा नामित करें
और अगर मित्र हैं तो
कोई किराये का लाते हैं
और फिर ब्लागजगत पर
हम दोनों मिलकर
छा जाते हैं
अच्छी सूचना दी सुबह सुबह
हमारा नोमिनेशन भी भर दो भाई।
जवाब देंहटाएंनाईस !
भुगतान नगद मिलेगा या चैक से. ई सी एस से होगा तो खात भी खुलवाना पडेगा.
जवाब देंहटाएंSuper nice !
जवाब देंहटाएंअविनाश जी,
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी खबर सुबह सुबह मिल गयी. अब तो ब्लॉग में दोगुना नहीं चौगुना इजाफा होने वाला है. शायद मंत्रालय में किसी मंत्री के लिए संस्तुति हो जाए और फिर भविष्य में न ब्लॉग लिखने का झंझट बस नाम ही नाम है, करे कोई और अपने नाम लिख जायेगा.
इस खबर के लिए बहुत बहुत बधाई बस ऐसे ही पानी पर चढाते रहिये.
वरिष्ठ नहीं बलिष्ठ चिट्ठाकारों को मिलना चाहिए यह भत्ता ....अच्छी प्रस्तुति रही आपकी ....अच्छा लगा .
जवाब देंहटाएंबहुत बढिया सूचना है …………………अब तो दुश्मन ढूँढने पडेंगे नामित करने के लिये…………………हा हा हा।
जवाब देंहटाएंमहाराज इस मंत्रालय में भी 33% महिला आरक्षण लागू होता है तो पहले तो एक सीट मेरी रिसर्व कर दो
जवाब देंहटाएं