कैमरा कौन सा लूं ? (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
अविनाश वाचस्पति,
कैमरा
चित्र गूगल से लिया है
इसलिए इसमें ब्रांड नेम भी आया है
निकान हो भी सकता है नहीं भी
जो बेहतर हो चाहिए वही।
कैमरा खरीदना है
डिजीटल हो
सभी आधुनिक सुविधाएं हों
बजट अधिकतम 10 हजार है
पर छोटा भी हो
जो सदा जेब में बसा रहे
खूबियों से ऐसी हो युक्त
जूम भी बेहतर हो
बेहतर हो मेगापिक्सल
बैटरी चार्जेबल हो
बेतंग ही रखें सदा
और यूएसबी पोर्ट
वगैरह जो भी चाहिएं
कैमरे में सुविधाएं
वे मेरे से अधिक
वे बेहतर जानते होंगे
जो बतलाएंगे
यदि लिंक भी देंगे
तो मन प्रसन्न हो जाएगा
जब चित्र लगाऊं ब्लॉग पर
तो पूरा ब्लॉग जगत मुदित हो जाए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जो तस्वीर लगायें है वही ले लीजिए बढ़िया लग रहा है ।
जवाब देंहटाएंयह आपकी जेब में नहीं आयेगा. कोई भी पट्टी माडल लीजिये. ४एक्स तक का आप्टिकल जूम और ६ मेगापिक्सल तक की पिक्चर बढ़िया रहेगी. अगर रा फार्मेट में फोटो रिकार्ड करता हो तो और अच्छा. ऐसा कैमरा सात-आठ हजार के अन्दर आ जायेगा. बड़ी आप्टिकल जूम और बारह एमपी की फोटो के चक्कर में मत पड़िये. अन्य सुविधायें भी मिलेंगी.
जवाब देंहटाएंकभी कभी ये सवाल भी कर लीजिएगा कीजिए कि,ये मोबाईल किसको दूँ?
जवाब देंहटाएं1. सोनी का कैमरा लेने का फै़सला करो तो बताना
जवाब देंहटाएं2. @ सुशील कुमार छौक्कर
जी ने तो आज सिक्सर मार दिया :)
मेरे पास तो Canon PowerShot A590 है!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया है!
दो वर्ष से सेवा कर रहा है!
अपना तो मोबाईल ही अपना कैमरा है दो मेगा पिक्सल वाला, उस से खींची गयीं तस्वीरे कम्यूटर की स्क्रीन पर तो ठीक सी नज़र आ जाती हैं...काम चल जाता है...अगर फोटो, किसी प्रतियोगिता में नहीं भेजना हो तो कोई भी नोकिया का मोबाइल जिसमें दो मेगा पिक्सल का कैमरा लगा हो काम दे जायेगा...सस्ता सुन्दर और टिकाऊ उपाय...अगर जेब रुपयों से भरी हो कर लटक रही है तो फिर निकोन सोनी आदि ढेरों हैं उसे काटने को बाज़ार में..चले जाइये...और हँसते हुए जेब कटवाइए...अपनी तो ये ही सोच है "साफ़ कहना सुखी रहना"...
जवाब देंहटाएंनीरज
कोई सा भी लेलो, लेकिन अच्छी कम्पनी का हो ओर कम से कम १२ मेगापिक्सल का हो ओर उस के आप्टिकल जूम पर ध्यान दे जितना ज्यादा हो अच्छा है डिजिटल जुम का कोई लाभ नही, मेरे बेटे के पास सोनी का है जिस से आप ने भी फ़ोटो खींची थी, ओर वो हर जेब मै फ़िट आता है,ओर कई बार नयी कम्पनियो , ओर बेनाम कम्पनियो का केमरा भी अच्छा निकलता है... जरुरी नही मंहगी कम्पनी ही अच्छी चीज बनाये.
जवाब देंहटाएंमेरा आईडिया...
सब से अच्छा आईडिया आप सोनी का मोबाईल ले ले, जिस मै ८ मेगापिक्सल का केमरा है, आप का काम एक मे ही हो जायेगा W995 sony Ericsson जिस का केमरा भी हिट है, ओर आप हर जगह इंटरनेट मै भी जा सकते है, अभी थोडा मंहगा होगा :)
मैं तो मोबाईल से ही काम चला लेता हूं जी
जवाब देंहटाएंप्रणाम
अरे अविनाश जी , अब तक लिया नहीं । आप भी लगता है , सोचते ज्यादा हैं ।
जवाब देंहटाएंचलिए हम बताते हैं --आपकी ज़रुरत और पसंद को देखकर --आप लीजिये सोनी का कैमरा।
१००००/ में बहुत अच्छा कैमरा आ जायेगा ।
स्पेसिफ़िकेशंस : १) कार्ल जीस लेंस , २) मेगा पिक्शल -----८-१२ , यह फोटो की साइज़ के लिए होता है। ३) ओप्टिकल जूम ३-५ काफी है, ४) स्क्रीन ३ इंच ठीक है ,५) टच स्क्रीन होना चाहिए , ६) लेंस इनबिल्ट होगा तो जेब में आसानी से आ जायेगा ।
अब सोचना क्या , जाइये आज ही खरीद कर लाइए ।
बाकि चीज़ें तो साथ ही आती हैं।
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंNikon hi lelo...badhiya hai..mere paas bhi yahi hai. vaise ap bhi kamaal ke hain. kal ko puchenge bivi kaunsi lu? Chalo rai ke liye sukriya.Maano ya no maano.www.http://deendayalsharma.blogspot.com
जवाब देंहटाएंआप इन दोनों में से कोई भी ले सकते हैं -
जवाब देंहटाएंनिकॉन कूलपिक्स एल110 -
http://www.nikon.co.in/productitem.php?pid=1367-58b7d29958
या कैनन IXUS 120 IS -
http://www.canon.co.in/p/EN/112-Digital-Cameras/191-IXUS/1202-Digital-IXUS-120-IS/
बजट से थोड़ा बाहर हो सकता है, मगर फ़ीचर जानदार हैं. इन दोनों में से भी निकॉन बेहतर है - सुविधाओं में.
अविनाश भाई !
जवाब देंहटाएंऊपर जो कैमरा आपने लगाया है वह एस एल आर डिजिटल कैमरा है , अगर आप प्रोफेशनल श्रेणी का लेना चाहते हैं तो निकोन डी-९० अच्छा रहेगा जिसकी कीमत एक एवरेज ज़ूम लेंस के साथ लगभग ५००००.०० होगी !
१००००.०० रुपयों में कॉम्पेक्ट डिगिटल खरीदे जा सकते हैं जो आम तौर पर हर घर के लिए उचित हैं उनमें निकोन कूलपिक्स और सोनी साइबर शोट ले सकते हैं ! इनमें वह सारी खासियत हैं जो आपने चर्चा कर रखी हैं !
भारतीय नागरिक और डॉ दाराल की बात का ख़याल रखियेगा !
सस्ता हो, सुन्दर हो, टिकाऊ हो..
जवाब देंहटाएंऔर जो फोटो दिल से खींचे...
कैमरे में दिल तो होता नहीं...
तो आपको अपना दिल लगाना होगा...
लड्डू बोलता है ....इंजीनियर के दिल से.
http://laddoospeaks.blogspot.com
जो भी कैमरा लीजिये डब्बे में पैक करके हमें भेज दीजिये
जवाब देंहटाएंवैसे भी हमारा जन्मदिन आ रहा हैं
हम उपहार स्वरुप स्वीकार करेंगे
कैमरा ऐसा लीजिये
जवाब देंहटाएंजो पॉकेट में समाए
कोडेक ना ले भूल कर
वर्ना पछताना पड़ जाए
SECOND HAND KE LIYE SEWA PRASTUT KARTA HUIN BADE BHAI
जवाब देंहटाएं@ Dr. Amit Tyagi
जवाब देंहटाएंआपका सैकेंड हैंड बहुत सुख देता है
एचटीसी तो दे ही रहा है
नेकी और पूछ पूछ
बतलाइये कब हाजिर होऊं।
डिजिटल जूम और आप्टिकल जूम मे क्या अंतर होता है
जवाब देंहटाएं