सामने आई सीबीएसई की बदइंतजामी (अविनाश रावत)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:
  • सामने आई सीबीएसई की बदइंतजामी
    इंदौर में सीबीएसई के 70 स्कूल हैं। इनमें सात हजार से ज्यादा छात्र नौवीं बोर्ड में अध्ययनरत हैं। अधिकतर स्कूलों में 1 मार्च से परीक्षाएं आरंभ हुई हैं। स्कूलों में अलग-अलग तारीखों में परीक्षा होने से पेपर्स की तारीखें भी अलग हैं। कुछ स्कूलों में 3 मार्च को अंग्रेजी का पेपर था तो कुछ में 5 को, वहीं कहीं-कहीं यह 6 मार्च को तो किसी में 8 मार्च को हुआ। इसी प्रकार सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी के पर्चे भी अलग-अलग तारीखों में हुए।


    स्कूलों को भेजी थी प्रश्न-पत्रों की सीडी


    डीबी स्टार को मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने सीडी के माध्यम से पेपर्स के सेट्स विभिन्न स्कूलों को भेजे थे। इन स्कूलों को सीडी में मौजूद पेपर्स का कोड नंबर दिया गया, ताकि वे अपने यहां के छात्रों की परीक्षा ले सकें। इसके लिए करीब 17 सेट तैयार किए गए। सीबीएसई ने कई स्कूलों को एक ही कोड पूरा पढ़ने और टिप्‍पणी देने के लिए क्लिक कीजिए

    0 comments:

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz