नुक्कड़ द्वारा होली के अवसर पर एक्सक्लूजिव सनसनीखेज पेशकश
विश्वस्त सूत्रों से समाचार मिला है कि इस होली पर एक मार्च को होली के दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आने वाली मोबाइल फोन काल अटैंड करने पर उसमें से रंगों की इन्द्रधनुषीय फौहार छूटेगी जो कि कॉल सुनने वाले के गाल के साथ-साथ अपनी अद्भुतता से मन को भी रंग देगी। जैसा कि जानकारी मिली है, के अनुसार समस्त दूरसंचार कंपनियों ने होली के अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए तकनीकी सुविधायुक्त ऐसा तालमेल बिठाया है कि कहीं से भी कॉल प्राप्त होने पर सामान्य मोबाइल फोन से भी अटैंड करने पर तुरंत रंगों की एक बौछार फोन सुनने वाले के चेहरे पर रंगों की रंगभरी बारिश कर देगी जिससे चेहरा पूरी तरह होली के रंग में रंग जाएगा। इस सुविधा के लिए किसी सुविधा को सक्रिय करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सुविधा ऑटोमैटिक पद्धति से प्रात: 9 बजे देश के सभी मोबाइल फोन उपकरणों में सक्रिय हो जाएगी और दोपहर 1 बजे स्वयं ही निष्क्रिय हो जाएगी।
यह जानकारी इसलिए दी जा रही है कि जब आपका मोबाइल फोन होली के इस उत्सव में शामिल हो रहा होगा तो आप उपकरण की खराबी समझकर कहीं उसे फोन के डॉक्टर की तलाश में न चल दें। मजे की बात तो यह भी है कि इस प्रकार रंगीन पानी के होली के दिन चार घंटों के लिए प्रत्येक काल अटैंड करने पर निकलने पर भी आपके मोबाइल फोन उपकरण को कोई क्षति नहीं पहुंचेगी। इसलिए आप निश्चिंत होकर अपने मोबाइल फोन को अपने साथ होली खेलने दे सकते हैं।
माना जा रहा है कि इस सुविधा की जानकारी पाने पर आपके पास उन चार घंटों में लगातार फोन कॉल आ सकती हैं। इस खबर के आने से देश-विदेश की पिचकारी और गुब्बारा विक्रेताओं कंपनियों की जान सांसत में फंस गई है क्योंकि यदि यह जानकारी सबके पास पहुंच जाती है तो पिचकारी और गुब्बारों की बिक्री में बेतहाशा गिरावट आ जाएगी।
एक तो पहले ही बजट और नकली रंगों के आने से दुकानदार त्रस्त हैं उस पर इस खबर ने उनकी होली को बेरंग और पानीदार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। दूरसंचार कंपनियों की तकनीकी में खोज के इस आविष्कार ने सबके चेहरे खिला दिए हैं। समाचार मिल रहे हैं कि होली के दिन प्रकाशित होने वाले सभी समाचार पत्रों में यह खबर मुख्य पेज पर मेन खबर के तौर पर प्रकाशित होगी।
दूरसंचार कंपनियों ने पहले ही कॉल दरों में जंग छेड़ कर कई क्षेत्रों में सनसनी मचा रखी है। इस हैरतअंग्रेज खबर से हर हिन्दी प्रेमी ने खुशी जतलाई है।
विशेष सूचना : कैमरायुक्त मोबाइल फोन से रंगों की बौछार छूटने के साथ एक चित्र भी तुरंत खिंच जाएगा।
खबरची बन कमाल की खबर से अवगत कराया, हमे तो होली से पहले ही, रंग से नहलाया।
जवाब देंहटाएंहा हा हा मजेदार खबर है ये तो ....अब बुरा मानो या बुरा न मानो ..अब होली है तो होली है ...सभी को होली की बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
what an Idea Sir ji
जवाब देंहटाएंअरे अविनाश भईया हमारा तो फोन पर ही सबकुछ होने वाला है होली पर काहे को डरा रहे हैं ।
जवाब देंहटाएंआपको होली की बहुत-बहुत बधाई ।
धन्यवाद जी हम ने तो अभी से अपने मोबाईल बन्द कर के उन की बेटरी निकाल कर, सिम निकाल कर उसे जमीन के नीचे पलास्टिक की थेली मै लपेट कर मिट्टी मै दबा दिया, जब भी आप दुवारा बताया समय निकल जायेगा तभी उसे निकलू गा,अब यह नही बाताऊगां कि मैने अपना मोबाईल अपने गार्डन मे घुसते ही तीसरे पोधे के नीचे दवाया है ओर उस पर गमला ऊलटा रखा है.
जवाब देंहटाएंआप को ओर आप के परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंBura na mano Holi hai.
जवाब देंहटाएंसूचना के लिये धन्यवाद
जवाब देंहटाएंहोली पर तो बदरंग भी रंग टपकाने लगते है मोबाईल तो फिर भी रंगीन होता है.
ha ha ha is suchana ke liye dhanywaad!
जवाब देंहटाएंAapko sapariwaar holi ki hardik shubhkaamnae!!
Sadar
..... फिर तो आपका नंबर री डायल कर के छोड़ देंगे बाकी आप जानो ...
जवाब देंहटाएंवैसे क्या कोई ऐसी टेक्नोलोजी भी है जिसमे फोन पर ही गुझिया पापड़ का भी इंतज़ाम हो जाए ?
अरे अरे !
जवाब देंहटाएंगुझिया के चक्कर में होली की शुभ कामनाएं देना तो भूल ही गया ...
हमारे पूरे परिवार की और से आपको होली की शुभ कामनाएं -----
रुत बासंती देख कर वन में लग गयी आग
धरती बदली से कहे, आजा खेलें फाग
आजा खेलें फाग , भाग जागे मनमौजी
रंगों जिसे पाओ मत देखो औजी भौजी
बहुत खूब । बढ़िया खबर।
जवाब देंहटाएंफिर भी आपका फोन तो सुनेंगे , चाहे कुछ भो हो जाये ।
होली की हार्दिक शुभकामनायें
ab to bas kal ka itzaar hai........hahahaha
जवाब देंहटाएंHAPPY HOLI.
काले सफ़ेद फोन से भी रंग निकलेंगे क्या !
जवाब देंहटाएंहोली की शुभकामनाएँ
वे जो जानकारी तो ले लेंगे
जवाब देंहटाएंपर टिप्पणी नहीं देंगे
और नहीं चटकाएंगे पसंद
उनके मोबाइल फोन पर
रंग की फौहारें नहीं छूटेंगी
सोच लीजिए कि आप
क्या चाहते हैं ?
तकनीक से दूर होना
या तकनीक नूं जफ्फी पाना।
@ महेश सिन्हा
जवाब देंहटाएंदोबारा से स्पष्ट कर रहा हूं
सिर्फ जो हिन्दी ब्लॉगर टिप्पणी नहीं देंगे
या नहीं चटकाएंगे पसंद
उनके मोबाइल फोन चाहे हों रंगीन
उनके फोन से नहीं निकलेंगे पानी या बेपानी के रंग।
अपनी पसंद दें और टिप्पणी लगाएं
ताकि आप अधुनातन सुविधा का लाभ उठा पाएं।
मजेदार, होली खेलने का इस से अच्छा इंतजाम और क्या हो सकता है। हम घंटी आते ही पड़ौसी को मोबाइल पकड़ाएँगे और कहेंगे जरा सुनना यार! किस का फोन है?
जवाब देंहटाएंभाई जी! मेबाइल से निकलने वाले रंग में थोड़ा सा इत्र जरूर मिल मिला जीजिए। नुक्कड़ की खुशबू से होली का परिवेश महक उठेगा हा....हा.....हा....हा....हा....हा.....हा....हा
जवाब देंहटाएं@ डॉ. डंडा लखनवी
जवाब देंहटाएंडॉ. भी और डंडा भी
डंडा होता है ठंडा भी
यह आपसे मिलकर
जाना है
नुक्कड़ पर होली का
बाजा तो आपने ही
कल पूरे दिन बजाना है।
अविनाश जी आप को इस नयी होली तकनीक के लिए हार्दिक बधाई.
जवाब देंहटाएंHa Ha Ha,
जवाब देंहटाएंhum to bach gaye, yahan ki mob. companies holi nahin manati hain na....
Wish you all a very Happy Holi.
कमाल की खबर । गुझिया भी निकलेगी क्या ?
जवाब देंहटाएंhaa haa...haa.
जवाब देंहटाएंWhat an idea Sirji...
जवाब देंहटाएं