ट्विटर की चटर पटर खतरनाक हो रही है - सावधानी से इस्‍तेमाल करें (अविनाश वाचस्‍पति)

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:

  • तकनीक के प्रयोग में
    सावधान रहना ही होता है
    सावधानी हटी दुर्घटना घटी
    घट ही जाती है
    पर घटती नहीं है
    चाहे घटे न पर
    समूची मिट जाए
    तो बात बने
    पर तब तक तो
    सावधान रहें
    यूं ही अपना
    यूजरनेम पासवर्ड और
    जानकारियां वे जो होती हैं
    गोपनीय
    उन्‍हें ओपनीय मत कीजिए
    आप सोच रहें होंगे
    कि हो जायेंगे लोकप्रिय
    परन्‍तु घटता नहीं बढ़ता है अप्रिय
    वरना ट्विटर हो
    चाहे हो कोई भी चटर पटर
    बटर नहीं निकलेगा
    बटर तो चोर ले जायेंगे
    डकैत भी हैं उनमें।

    10 टिप्‍पणियां:

    1. "बहुत बढ़िया...."
      प्रणव सक्सैना amitraghat.blogspot.com

      जवाब देंहटाएं
    2. गोपनीय को जब अगोपनीय किया जायेगा
      अटैक तो होगा ही

      जवाब देंहटाएं
    3. गोपनीय...ओपनीय....
      हिन्दी का शब्दकोश समृद्ध हो रहा है आपके प्रयोगों से। सुन्दर है.....

      जवाब देंहटाएं
    4. इसीलिए तो मैं उसे यूज़ ही नही करता ..बढ़िया जानकारी...ऐसे और भी बहुत से सोशल नेटवर्क है जिनसे बचने की ज़रूरत है...या सावधानी रखे..

      जवाब देंहटाएं
    5. अच्छा किया आपे आगाह कर दिया....मैं रोज ही बस सोचती रह जाती हूँ,ट्विटर पर एकाउंट बनाने की ...पर ब्लॉग पर लिखने और दूसरे ब्लोग्स पढने से समय ही नहीं बचता....सावधानी बरतनी पड़ेगी,अब...जानकारी के लिए शुक्रिया

      जवाब देंहटाएं
    6. बहुत अच्छा । बहुत सुंदर प्रयास है। जारी रखिये ।

      आपका लेख अच्छा लगा।

      हिंदी को आप जैसे ब्लागरों की ही जरूरत है ।


      अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानी-संग्रह, कविता-संग्रह, निबंध इत्यादि डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया किताबघर पर पधारें । इसका पता है :

      http://Kitabghar.tk

      जवाब देंहटाएं
    7. गोपनीयता/सावधानी तो आवश्यक है.

      जवाब देंहटाएं
    8. सावधान करने के लिए आभार ....!!

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz