
तकनीक के प्रयोग में
सावधान रहना ही होता है
सावधानी हटी दुर्घटना घटी
घट ही जाती है
पर घटती नहीं है
चाहे घटे न पर
समूची मिट जाए
तो बात बने
पर तब तक तो
सावधान रहें
यूं ही अपना
यूजरनेम पासवर्ड और
जानकारियां वे जो होती हैं
गोपनीय
उन्हें ओपनीय मत कीजिए
आप सोच रहें होंगे
कि हो जायेंगे लोकप्रिय
परन्तु घटता नहीं बढ़ता है अप्रिय
वरना ट्विटर हो
चाहे हो कोई भी चटर पटर
बटर नहीं निकलेगा
बटर तो चोर ले जायेंगे
डकैत भी हैं उनमें।
"बहुत बढ़िया...."
जवाब देंहटाएंप्रणव सक्सैना amitraghat.blogspot.com
गोपनीय को जब अगोपनीय किया जायेगा
जवाब देंहटाएंअटैक तो होगा ही
गोपनीय...ओपनीय....
जवाब देंहटाएंहिन्दी का शब्दकोश समृद्ध हो रहा है आपके प्रयोगों से। सुन्दर है.....
इसीलिए तो मैं उसे यूज़ ही नही करता ..बढ़िया जानकारी...ऐसे और भी बहुत से सोशल नेटवर्क है जिनसे बचने की ज़रूरत है...या सावधानी रखे..
जवाब देंहटाएंbahut khub sir
जवाब देंहटाएंअच्छा किया आपे आगाह कर दिया....मैं रोज ही बस सोचती रह जाती हूँ,ट्विटर पर एकाउंट बनाने की ...पर ब्लॉग पर लिखने और दूसरे ब्लोग्स पढने से समय ही नहीं बचता....सावधानी बरतनी पड़ेगी,अब...जानकारी के लिए शुक्रिया
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा । बहुत सुंदर प्रयास है। जारी रखिये ।
जवाब देंहटाएंआपका लेख अच्छा लगा।
हिंदी को आप जैसे ब्लागरों की ही जरूरत है ।
अगर आप हिंदी साहित्य की दुर्लभ पुस्तकें जैसे उपन्यास, कहानी-संग्रह, कविता-संग्रह, निबंध इत्यादि डाउनलोड करना चाहते है तो कृपया किताबघर पर पधारें । इसका पता है :
http://Kitabghar.tk
गोपनीयता/सावधानी तो आवश्यक है.
जवाब देंहटाएंबढ़िया जानकारी है .
जवाब देंहटाएंसावधान करने के लिए आभार ....!!
जवाब देंहटाएं