कुमार विश्‍वास दीवानों से मिलेंगे प्रगति मैदान विश्‍व पुस्‍तक मेले में डायमंड बुक्‍स के स्‍टाल पर

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: ,


  • कोई दीवाना कहता है
    डॉ. कुमार विश्‍वास कविता कहते हैं
    पर 6 और 7 फरवरी 2009 को
    उनका कविता से अवकाश
    दोपहर 1 से सांय 4 बजे तक रहेगा
    विश्‍वास का यह दरिया
    विश्‍व पुस्‍तक मेला परिसर में बहेगा
    इसमें डुबकी मारने का स्‍वर्णिम अवसर
    मत गंवायें और
    मेले में पहुंच जायें


    कोई दीवाना कहता है
    के नवीन संस्‍करण में
    आपको मिलेंगे प्रख्‍यात पेंटर
    इमरोज साहिब के बनाये
    स्‍कैचिस (हिन्‍दी में क्‍या रेखाचित्र कहेंगे
    या कहेंगे कुछ और)
    पर पुस्‍तक मेले में पहुंचकर
    न जायें बेदेखे हुजूर
    विश्‍वास भी मिलेंगे
    कुमार भी मिलेंगे
    और मिलेंगे दीवाने
    खूब सारे।

    पूरे मेले में कहां तलाशेंगे
    डायमंड बुक्‍स हाल नंबर 12 ए
    और स्‍टाल नंबर पौने दो सौ
    यानी 175
    पर हीरे बंटेंगे
    पुस्‍तक तब हीरा हो जाती है
    जब उस पुस्‍तक पर
    रचनाकार के हस्‍ताक्षर छप जाते हैं

    तो पाठक के मन में
    कई स्‍‍वर्णिम अध्‍याय जुड़ जाते हैं
    वही तो संस्‍मरण कहलाते हैं

    तो मौका मत चूकें
    mail2drkv@gmail.com
    इस पर मेल करेंगे तो
    विश्‍वास कीजिए कुमार जी
    आपको खुद ही ढूंढ लेंगे
    वैसे मैं भी आपको
    वहीं कहीं मिलूंगा।

    7 टिप्‍पणियां:

    1. आदरणीय
      जानकारी के लिय धन्यवाद
      दर्शन न कर सकूंगी
      गुड्डो दादी
      चिकागो से

      जवाब देंहटाएं
    2. डा कुमार विश्वास मिले तो मेरी नमस्कार कहना

      कुमार विश्वास जयन्ती, १० फ़रबरी भी नजदीक है उन्हे जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामना.

      जवाब देंहटाएं
    3. बढ़िया है..डॉ विश्वास को शुभकामनाएँ.

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz