हिन्दी ब्लॉगरों से राय चाहिये - क्या नुक्कड़ को वेबसाइट बना देना चाहिए (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
अविनाश वाचस्पति,
नुक्कड़,
वेबसाइट
नुक्कड़ को वेबसाइट बना लें
आपकी क्या राय है
कृपया बतला दें ?
अगर हां कहेंगे
तो सोच लें
इसका व्यय उठाना होगा
साफ कहता हूं
जेब से नहीं लगायेंगे
विज्ञापन लायेंगे
उसी से इसको
मिलजुलकर आगे बढ़ायेंगे।
आप बतलायें
नुक्कड़ पर आयेंगे
या अपने घर (ब्लॉग)
में ही घुस जायेंगे।
आयेंगे तो बतलायेंगे
क्या क्या चाहेंगे
वेबसाइट कैसी बनवाना चाहेंगे
जरूर आपको पसंद आती होंगी
कुछ वेबसाइटें
उनके फीचर और उसका लिंक
हमें भिजवायेंगे।
हम चाहते हैं
बेहतर बनायें
आपस में मिलकर
हिन्दी को महकायें
सुगंध हिन्दी की
चहुं ओर फैलायें।
और भी हम
जानना चाहते हैं
जो भी आप
बतलाना चाहते हैं ?
होली की शुभकामनायें
होली वह हो जो सबके
मन उपवन को रंग जाए।
Labels:
अविनाश वाचस्पति,
नुक्कड़,
वेबसाइट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अवश्य बनाइये, हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं.
जवाब देंहटाएंbilkul sir ji.....
जवाब देंहटाएंmast rahega !
achcha idea hai.
जवाब देंहटाएंआईडिये में तो कोई बुराई नहीं पर विज्ञापक कहीं दूसरी ओर देखने की एक्टिंग न करें, यही शुभकामना...
जवाब देंहटाएंठीक है बनाइये ...
जवाब देंहटाएंकभी हम भी टकरायेंगे नुक्कड़ पर ..
हाँ विज्ञापन ज़रा "ज़ोरदार" हों तो अच्छा रहेगा
हमारी ओर से एडवाँस में बधाई कबूल कर लीजिए :-)
जवाब देंहटाएंnice
जवाब देंहटाएंआइडिया अच्छा है!
जवाब देंहटाएंमगर पहले सबकुछ सोच विचार लें!
जरुर बनाईये जी, ओर हर विग्यापन पर हम रोजाना एक एक चटका जरुर लगायेगे... वेसे हमे इस बारे कुछ पता नही, बस आप को होस्सला दे रहे है
जवाब देंहटाएंमन में आ गया है तो बना ही डालिये.
जवाब देंहटाएंहोली पर शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएं