
अभिनव राष्ट्रीय कला समीक्षा सम्मान से
सम्मानित किया गया है गीताश्री को
जिनका हिन्दी ब्लॉग है नुक्कड़
नुक्कड़ और भी हैं
नुक्कड़ यह भी है
हिन्दी ब्लॉग देश है
हमारा
देश में नुक्कड़ कई हैं
चौराहे, दोराहे और तिराहे
व्याप्त हैं सब जगह
मोहल्ले भी हैं सब जगह
पर गीताश्री हैं एक
सबसे नेक
देख ब्लॉगर देख
जैसे कलाएं होती हैं
अनेक
सिखाती हैं विवेक।

कला-संस्कृति के क्षेत्र में
अच्छा कर रही हैं और
उससे बेहतर करने का
वादा कर रही हैं
हमें उनके वादे पर
यकीन है।
वादा उनका मीठा है
नहीं नमकीन है।
आउटलुक हिन्दी का
देखियेगा लुक
वही है उनकी बुक
सब कुछ वहां मिलता है
आउटलुक खिलता है
गीताश्री का चेहरा
फेसबुक पर भी मिलता है।
खिलखिला रहे हैं हम
खिला रही हैं गीताश्री
खिले चेहरे के साथ
सबसे अच्छी बात।
बधाई, पायें सम्मान खूब सारे
अच्छे लगते हैं ऐसे सारे नजारे।

बधाई
जवाब देंहटाएंबधाईयाँ.
जवाब देंहटाएंmeri bhi badhai, dil se
जवाब देंहटाएं