दैनिक हिन्‍दी सांध्‍य टाइम्‍स नई दिल्‍ली में इंटरनेशनल ब्‍लॉगर्स सम्‍मेलन की सचित्र खबर प्रकाशित हुई है : होली पर भी मिलेंगे

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:

  • दिनांक 10 फरवरी 2009 को
    चित्र के साथ पेज 12 पर
    प्रकाशित हुई है
    आप देख सकते हैं
    क्‍योंकि जो दिल्‍ली में हैं
    वे खरीद भी सकते हैं
    किसी के पास से
    कल भी ले सकते हैं

    वैसे कल तो स्‍कैनप्रति
    ब्‍लॉग पर लगा दी जाएगी
    समाचार छोटा है
    पर फलक बहुत बड़ा है

    होली आ रही है
    होली पर फिर मिलेंगे
    यह निश्चित है
    दिल्‍ली में ही
    क्‍योंकि दिलवाले यहां बसते हैं

    अब देखते हैं
    आता है कौन कौन
    दिल्‍ली में होली के दिन
    समय शाम का ही रहेगा
    आप बतलायें
    किस समय मिलना चाहेंगे

    17 टिप्‍पणियां:

    1. अविनाश जी , होली की पूर्व संध्या पर कैसा रहेगा ?
      होली खेलने के बाद लोग आराम करना ज्यादा पसंद करते हैं।
      ब्लोगर मीट का टाइटल तो छा गया।

      जवाब देंहटाएं
    2. धुलेंडी की पूर्व संध्या पर होली जलती है और यातायात सुगम नहीं रहता। फिर भी होली के आसपास जब भी हो ब्लागीरों का होली मिलन होना चाहिए।

      जवाब देंहटाएं
    3. होली की पूर्व संध्या पर मिलना खूब रहेगा .... कहें तो अपने संग ढोल-झाल भी ले आयेंगे ..... फागुन का रंग खूब जमेगा

      जवाब देंहटाएं
    4. बेबाक लेखन के लिए बहुत बधाई|
      आशा

      जवाब देंहटाएं
    5. ब्लॉगर्स का होली मिलन. आइडिया अच्छा है. हमें भी सूचित करें.

      जवाब देंहटाएं
    6. महापर्व की महा शुभकामनाएं .

      जवाब देंहटाएं
    7. क्या बात है अविनाश भईया , मतलब अगली बार खेलेंगे मिलकर होली एक साथ ।

      जवाब देंहटाएं
    8. Anand main anand, maja aa jayega, aap bulaiye to sahi ham to kab se taiyar baithe hain.

      जवाब देंहटाएं
    9. दिनेशराय द्विवेदी जी से सहंमत

      जवाब देंहटाएं
    10. आयी होली करें धमाल.
      ब्लोगर मिल कर करें कमाल.
      दंग जमाना रह जाये-
      ऐसा अपना रहे जमाल..

      जवाब देंहटाएं
    11. Dear and respected Avinash ji,
      WELL YOUR IDEA IS WODERFUL ,HOLI IS A FESTIVAL OF MILAN ONLY .
      AND IF THIS MILAN CAN BE MADE MEMORABLE THER IS NOTHING BETTER THAN IT.
      AS PER MY OPINION==
      THE BEST DAY WILL BE SUNDAY (7TH DAY OF THE WEEK) AND
      THE BEST DATE MAY BE 7 TH DAY OF THE MONTH.
      THAT IS 07-03-2010 (SUNDAY)

      BUT PANCHON (PARTICIPANTS) KI RAI LENA NA BHULNA BHAI JI .

      WISHING YOU GREAT SUCCESS.

      YOUR'S TRULY ,
      MAVARK

      जवाब देंहटाएं
    12. आप सबकी और
      उन सबकी भी
      उपस्थिति
      सादर प्रार्थनीय है
      जो इसे पढ़
      रहे हैं।

      संपूर्ण कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही।

      जवाब देंहटाएं
    13. होली के दिन दिल खिल जाते हैं ...रंगों में रंग मिल जाते है...

      आप प्रोग्राम बनाइए ... मज़ा आ जाएगा ...

      जवाब देंहटाएं
    14. मेरे ख्याल से होली के बाद पडने वाला रविवार इस मिलन कार्यक्रम के लिए बढिया रहेगा , वर्ना जिस दिन भी मिल बैठेंगे रंगीलो ब्लोग्गर्स तो मन जाएगी होली
      अजय कुमार झा

      जवाब देंहटाएं
    15. यह तो बहुत अच्छी बात है....बलोगर्स मीट की खबर अखबार में भी छपी...और आपलोग फिर से मिलने का कार्यक्रम बना रहें हैं...ढेरों शुभकामनाएं.

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz