72 वर्षीय ओमकार नाथ के बारे में संपर्क जानकारी दीजिए (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
दवाइयों का बैंक
गरीबों के लिए दवाइयों का बैंक बनाने में जुटा बुजुर्ग
जनसत्ता में प्रकाशित 16 फरवरी 2010 के अंक में
प्रकाशित हुआ है यह समाचार नेक
इनके बारे में जानकारी साझा कीजिए
प्रयास किया जायेगा जनसत्ता कार्यालय में संपर्क करके
या रविवार को पहुंचूंगा मैं स्वयं मोतीबाग
और तलाशूंगा ओमकार नाथ जी को।
करके इकट्ठी जानकारी पूरी
सूचना यहां पर कर दूंगा पूरी
फिर सबने जुड़ना है
इस अभियान को यान बनाना है।
जो जानते हैं वे बतलायें
उस जानकारी को हम सब साझा करेंगे।
प्रयास यह भी किया जाये कि
एक्सपायरी तिथि की दवाइयां
दी ही न जायें
जिससे बचे श्रम को
अन्य दवाइयों के एकत्रण में
लगाया जा सकता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
"इस अभियान को यान बनाना है"
जवाब देंहटाएंसराहनीय कार्य है जी
अफसोस मुझे इनके बारे में कोई जानकारी नही है
आपसे ही जानेंगें अब
प्रणाम स्वीकार करें
sachmuch ek sarahniya kadam, hum to aapke sath kadam se kadam milane ko taiyar hain.
जवाब देंहटाएंऐसी महान प्रतिभा को प्रणाम। और ऐसी महान प्रतिभा की जानकारी देनेवाले को सैंकड़ों प्रणाम।
जवाब देंहटाएं