गुलाबड़ी की आयु सोलह बरस
गुलाबड़ी कौन है
आप जानने आइये
मैं तो मौन हूं
सोलह बरस की उम्र
कातिल होती है
और उस पर नाम हो
गुलाबड़ी
तो शरूर आ ही जाता है
शरूर अवश्य आएगा
आप 5 जनवरी 2009 को
इंडिया हैबीटेट सेंटर में
सुबह 11 बजे
स्टाइन आडिटोरियम
लोधी रोड, नई दिल्ली
में सादर आमंत्रित हैं
मौका मत चूकिएगा
बहुत बेहतरीन फिल्म है
मैं तो सोलह बरस पहले
देख चुका हूं
आप सोलह बरस बाद देखेंगे
तब भी वैसी ही पायेंगे
जैसी मैंने देखी थी
फिल्म का यही तो कमाल है
असली कमाल तो
अशोक चक्रधर का है
वो आप फिल्म में ही देखेंगे
वैसे वहां अशोक चक्रधर
भी आपको मौजूद अवश्य मिलेंगे।
जब देखकर आयें तो
अपने अनुभव नीचे टिप्पणी में
अथवा अपने ब्लॉग पर
सबके साथ अवश्य साझा कीजिएगा
कंजूसी कहीं भी करें
पर यहां मत कीजिएगा।
लवस्कार
बतर्ज अशोक चक्रधर
गुलाबड़ी फिल्म का प्रदर्शन : इंडिया हैबीटेट सेंटर में : सब सादर आमंत्रित हैं
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
गुलाबड़ी फिल्म का प्रदर्शन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
जानकारी के लिए बहुत बहुत शुक्रिया पर शायद ही देख पाए..धन्यवाद!!
जवाब देंहटाएंनाम तो बडा अजीब है, शायद हरियाण्वी नाम है ,धन्यवाद इस जान्कारी के लिये
जवाब देंहटाएंहम कैसे देख पायेगें? आप ही बता दीजिएगा
जवाब देंहटाएंहां यह नाम हरियाणवी है, यानि गुलाब की बाडी, अब अनिता जी के संग हमे भी बताओ हम केसे देखे?
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत आभार एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं
नाम बड़ा ही रोचक है। ज़रूर देखने का प्रयास करेंगे।
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना
वैसे नुक्कड़ पर आके बहुत अच्छा लगा। विविध प्रकार की सामग्री ने मन मोह लिया।
जवाब देंहटाएंऐसी रचनाओं के लिए धन्यवाद...