चर्चा में पढ़ देते हैं पर्चा : उधर के लोग - अजय नावरिया

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels:

  • करते हैं चर्चा गोष्‍ठी
    और पढ़वाते हैं पर्चा
    उधर के लोग
    ऐसे ही होते हैं
    जगते हुए भी
    लगते सोते हैं।

    है उपन्‍यास
    उधर के लोग
    पढ़ते हम भी पर्चा
    पर कैसे पढ़तें
    करने के लिये चर्चा
    पढ़ना पढ़ता है उपन्‍यास
    जो अभी तक
    नहीं है मेरे पास।

    उधर के लोग
    क्‍या ऐसे ही होते हैं ?
    कैसे होते हैं
    उधर के लोग
    अगर आप जानना
    चाहते हैं
    तो क्‍यों नहीं
    हिन्‍दी भवन के समीप
    बी टी आर भवन में
    बुधवार 30 दिसम्‍बर 2009
    को सायं 4 बजे चले आते हैं।

    उधर के लोग
    इधर के लोग
    यह उधर या इधर
    होना है कैसा रोग ?

    6 टिप्‍पणियां:

    1. यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।

      हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.

      मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.

      नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

      निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें - यही हिंदी की सच्ची सेवा है।

      वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।

      आपका साधुवाद!!

      नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!

      समीर लाल
      उड़न तश्तरी

      जवाब देंहटाएं
    2. इसी में तो असली मजा है कि बिना पढ़े भी समीक्षया दिया जाये.

      जवाब देंहटाएं
    3. आप के यह उधर के लोग तो बहुत अच्छे है जी

      जवाब देंहटाएं
    4. मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं

      जवाब देंहटाएं
    5. 'उधर के लोग 'को इधर के लोगों की शुभ कामनाएं दे रहीं हूँ .उड़न तश्तरी जी के संकल्पों का समर्थन -स्वागत करती हूँ .

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz