आज सुबह-सुबह श्रीमती ने जगाया
हाथ में चाय का कप थमाया
तो मैंने पूछा- क्या टाइम हुआ है?
मुझे लगता नहीं कि अभी सबेरा हुआ है
बोली ब्रम्ह मुहूर्त का समय है,चार बजे हैं
और आप अभी तक खाट पर पडे हैं
मालूम नहीं आज नरक चौदस है
आज जो ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करता है
वो सीधा स्वर्ग में जाता है
वहां परम पद को पता है
जो सूर्योदय के बाद स्नान करता है
वो सारे नरकों को भोगता है
चलो उठो और नहाओ
यूँ घर में आलस मत फैलाओ
मैंने कहा मेडम कृपा करके
तुम मुझे तो सोने दो
मुझे नहीं जाना स्वर्ग में
यही नर्क में ही रहने दो
मैं स्वर्ग में नहीं रह सकता हूँ
वहाँ जाकर मै उकता जाऊंगा
सारे दोस्त तो नरक में ही मिलेंगे
इसलिए स्वर्ग में क्या लेने जाऊंगा?
उनके पास कई जन्मों का पुण्य संचित है
इसलिए हमारा नरक में ही रहना उचित है
फिर वहां रम्भा,मेनका, उर्वशी
जैसी अप्सराओं से तुम्हे डाह होगी
तुम्हारे होठों पर एक आह होगी
कोई लाभ नहीं होगा बाद पछताने में
इसलिए क्या बुरा है नरक आजमाने में
शूर्पनखा, ताड़का, मंथरा को देखकर
वहां मेरा मन वहां नहीं भटकेगा
आखिर आसमान का गिरा
खजूर पर ही अटकेगा ,
श्रीमती मान गई- और बोली
अगर ये बात है तो जाओ,सो जाओ
अगर नही नहाना है तो नरक ही जाओ
मालूम नहीं?????आज नरक चौदस है!!!!!!
Posted on by ब्लॉ.ललित शर्मा in
Labels:
कविताएँ,
नरक,
नुक्कड़,
ललित शर्मा
Labels:
कविताएँ,
नरक,
नुक्कड़,
ललित शर्मा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
मैं भी अभी तक नहीं नहाया हूँ। मेरा नाम अपने नारकीय साथियों की सूची में ज़ोड़ लें। ...नए जमाने की सुन्दरियाँ नरक में ही मिलेंगीं। यू नो ....
जवाब देंहटाएं;)
हा..हा..हा..ललितजी सुबह सुबह आनंद आ गया बहुत सुन्दर !! नरक चौवदस !!!
जवाब देंहटाएंगिरीजेश जी पहले आओ-पहले पाओ का सिस्ट्म है
जवाब देंहटाएंआपका नाम सुची मे शामिल हो गया है। लेकिन यमराज के यहाँ भी लफ़ड़ा हो गया है। उनका भैंसा नाराज हो गया है,उसे भी देखें www.gurturgoth.com पर्। सभी सूचीबद्ध सहयात्रियों को दीपावली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं
वाह बहुत सुन्दर व्यंग है बधाई दीपावली की शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंबहुत मज़ेदार.
जवाब देंहटाएंतनेजा जी नरक में ही
जवाब देंहटाएंस्वर्ग का मज़ा ले रहे हो
बधाई Happy Diwali
सटीक!!
जवाब देंहटाएंसुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल ’समीर’
बहुत ही उम्दा........
जवाब देंहटाएंअभिनन्दन !
आपको और आपके परिवारजन को
दीपोत्सव की हार्दिक बधाइयां
एवं मंगल कामनायें.......
सभी पता करके मत नहाइयेगा
जवाब देंहटाएंअभी अभी खबर मिली है कि
नरक में पुलिस भी घूम रही है
हफ्ता तो नहीं पर माहवारी
वसूल रही है
धरती के अपने असूल
नहीं भूल रही है
नरक पुलिस का गठन कर लिया गया है।
तथास्तु ! क्या "वर" पाया है !!
जवाब देंहटाएं