श्री दिविक रमेश को श्रीमती रतन शर्मा बाल साहित्य पुरस्कार आज त्रिवेणी कला संगम में : आप भी पहुंचिये (अविनाश वाचस्पति)
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
श्रीमती रतन शर्मा बाल साहित्य पुरस्कार
अरे नहीं इतनी जल्दी
फिर ब्लॉगर महासम्मेलन
नहीं भाई नहीं
पर इसे भी मान सकते हैं ।
मंगलवार 6 अक्टूबर 2009 यानी
आज बालकवि श्री दिविक रमेश को
101 बाल कविताएं कविता पुस्तक पर
श्रीमती रतन शर्मा बाल साहित्य पुरस्कार से
त्रिवेणी कला संगम, मंडी हाऊस में सांय 5 बजे से
आयोजित समारोह में सम्मानित किया जा रहा है।
श्री दिविक रमेश बालकवि और साहित्यकार के साथ
अब हिन्दी ब्लॉगर भी हैं उनका ब्लॉग है दिविक रमेश
अगर मानें तो यह ब्लॉगर सम्मेलन भी है
वहां मिलेंगे आपसे बहुत सारे ब्लॉगर भी
यह सुखद अहसास समारोह में शामिल
होने पर आपको भी अवश्य ही होगा।
तो अवसर न गंवाएं और पहुंचें
पहुंच रहा हूं मैं भी
मिलेंगे आप भी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अरे वाह, दिविक जी को बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंमुझे भी 2001 के दिन याद आ गये, जब मुझे यह पुरस्कार मिला था।
सूचना के लिए शुक्रिया।
दिल्ली में होता तो जरूर पहुंचता।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
बालकवि श्री दिविक रमेश को बधाई और जानकारी देने के लिए शुर्किया
जवाब देंहटाएंबधाई हो दिविक जी आपको अपनी रचनाओं का प्रतिफल मिला ! पर इसे प्रतिफल भी नहीं कहेंगे ! रचनाये तो अनमोल है !
जवाब देंहटाएंhamaree bhi badhaai......
जवाब देंहटाएंmu barakbaad
जवाब देंहटाएंबालकवि श्री दिविक रमेश को बधाई, रचनाये तो अनमोल है !
जवाब देंहटाएंजल्दी ही आप पढ़ेंगे
जवाब देंहटाएंसमारोह की रोचक रपट
चर्चा ब्लॉगिंग की भी हुई
समारोह में।
पर रखना होगा सब्र
हम इस फल को
कर रहे हैं मीठा।