साहित्‍य शिल्‍पी वार्षिकोत्‍सव एवं नुक्‍कड़ ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन फरीदाबाद

आज फरीदाबाद में ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन में स्‍नेह का रस खूब मूसलाधार बरसा।
सभी ब्‍लॉगर की लेखनी से उनके ब्‍लॉग पर स्‍नेह के निर्झर से आप भी आनंदित होइयेगा।
कल से चालू होगा ये सिलसिला।

और पहचानिए नीचे दी गई सूची में कौन ब्‍लॉगर हैं, जिनके ब्‍लॉग हैं और कौन कवि, जिनके ब्‍लॉग नहीं हैं , कौन हैं जो कवि भी हैं और जिनके ब्‍लॉग भी हैं और शेष के बारे में भी आप ही बतलायें

सर्व/श्री प्रेम जनमेजय, मुख्‍य अतिथि (प्रेम जनमेजय)
1. हल्‍द्वानी से सुश्री शेफाली पांडेय
(कुमाऊंनी चेली और मास्‍टरनी नामा)
2. लखनऊ से अमन दलाल
3. मेरठ से इरशाद अली
4. विनीत कुमार (गाहे बगाहे और टी वी प्‍लस)
5. पुष्‍कर पुष्‍प (मीडिया मंत्र)
6. सुरेश यादव (सार्थक सृजन)
7. अजय कुमार झा (झा जी कहिन)
8. खुशदीप सहगल (देशनामा) यहां पर क्लिक करके सबसे पहली रिपोर्ट पढ़ें
9. सुलभ सतरंगी
10. राजीव तनेजा
11. संजू तनेजा
12. विनोद कुमार पांडेय ( मुस्‍कराते पल कुछ सच कुछ सपने)
13. फरीदाबाद से नमिता राकेश
14. पवन चंदन (चौखट)
15. राजीव रंजन प्रसाद
16. योगेश समदर्शी
17. शोभा महेन्‍द्रू
18. अजय यादव
19. अभिषेक सागर
20. पानीपत से योगेन्‍द्र मौद्गिल
21. दिनेश रघुवंशी
22. सुनीता चोटिया
23. वीरेन्‍द्र कंवर
24. वीकेश बेनीवाल
25. अनिल बेताब
26. डॉ. वेद व्‍यथित
27. अब्‍दुल रहमान मंसूर
28. बागी चाचा
29. तन्‍हा सागर
30. मोहिन्‍दर कुमार
31. दीपक गुप्‍ता
32. हल्‍द्वानी से क्षिप्रा पांडेय
33. रितु रंजन
34. मीनाक्षी जिजीविषा

9 टिप्‍पणियां:

  1. इतने सारे लोग पहुंचकर आयोजन को सफल बनाया .. सबों को बहुत बहुत बधाई .. और क्‍या टिप्‍पणी करूं .. न पहुंच पाने का अफसोस ही कर सकती हूं !!

    जवाब देंहटाएं
  2. आने के लिये मन की लहरें हिलोरे ले रही है
    सोभाग्य से सब से मिलने की तमन्ना
    एक ही जगह पूरी हो रही है
    जी चाहता है आजाऊ दिलों मे छाजाऊ
    अफसोश! रुकावट मेरी मजबूरी है
    मेरी बूढी माँ के लिये मेरा कंधा जरूरी है
    महासम्मेलन की सफलता के लिये मंगल कामना

    जवाब देंहटाएं
  3. "साहित्‍य शिल्‍पी वार्षिकोत्‍सव एवं नुक्‍कड़ ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन फरीदाबाद" में जिन ब्लॉगर्त ने भाग लिया है उन सभी को बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  4. पहले देशनामा पर रपट मिल गई थी. अब आपने उपस्थिति भी गिना दी. दोनों मिलकर मामला पूरे 100 प्रतिशत पर पहुंच गया. बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. ब्लोगर्स मीट के सफल आयोजन की बधाई..!!

    जवाब देंहटाएं
  6. ....हम वापिस आकर बिना आराम किये नुक्कड़ में भी आ गए ....आयोजन की सफलता के लिए बधाई ..

    जवाब देंहटाएं
  7. आयोजन को सफल बनाया .. सबों को बहुत बहुत बधाई !!!

    जवाब देंहटाएं
  8. सचमुच बहुत अच्छा लगा सभी लोगो से मिलकर।
    अरे भाई नाम तो सही लिख दो...:)

    जवाब देंहटाएं
  9. अविनाश भाई....अब इसके साथ ही अगली की तैयारी भी शुरू कर लें..जो कसर रह गयी है ..उसे उसमेम पूरा कर लेंगे...

    सुनीता जी...आप जिसे गलत नाम समझ रही हैं..वे सुनीता चोटिया जी ही हैं...जिनके सहयोग से उस विद्यालय में ..ये समारोह संभव हो पाया...

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz