अमर उजाला के साथियों के नाम शशिशेखर का आखिरी संदेश, आज से शुरू करेंगे दैनिक हिंदुस्तान में नयी पारी

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • Labels: , ,

  • अमर उजाला के साथियों के नाम शशिशेखर का आखिरी संदेश, आज से शुरू करेंगे दैनिक हिंदुस्तान में नयी पारी

    अमर उजाला के पूर्व ग्रुप एडिटर शशि शेखर आज से दैनिक हिंदुस्तान में नयी पारी की शुरुआत करेंगे. कल अमर उजाला के साथियों के नाम उन्होंने अंतिम संदेश भेजा. उस संदेश को हम हुबहू यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं.

    अब तुमसे रुखसत होता हूं

    एक वरिष्ठ साथी ने एसएमएस भेजा है- किसी चिराग का कोई मकां नहीं होता, जहां भी रहेगा रोशनी लुटाएगा। सर, आपको नई पारी की अग्रिम शुभकामनाएं। आपको हर पल मिस करेंगे। सादर .......... यह अकेला एसएमएस नहीं है। जिस दिन से मेरे जाने की खबर उजागर हुई है, उस दिन से सैकड़ों साथियों के फोन, ई-मेल और एसएमएस और फोन मुझे रुलाते रहे हैं। कभी सोचा भी नहीं था कि चौबीस घंटे काम में मशगूल रहने के बावजूद स्नेह के तंतु इतने मजबूत हो जाएंगे कि सब कुछ तरल और धुंधला नजर आएगा। READ MORE

    ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

    गलत साबित हुई इंडिया टीवी की खबर, सहारा से भी हुई गलती

    हेलीकाप्टर हादसे में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी की मौत की पुष्टि के साथ ही न्यूज चैनलों पर चल रही कयासबाजी खत्म हो गई । आज सुबह नौ साढ़े बजे सबसे पहले आईबीएन -7 ने ब्रेकिंग न्यूज दी कि सीएम का हेलीकाप्टर क्रैश हुआ है । पहाड़ की चोटी पर मलवे दिखे हैं । किसी के बचने की संभावना नहीं ....करीब दस - पंद्रह मिनट बाद सभी चैनलों पर ये खबर आई और फिर देखते ही देखते राजशेखर रेड्डी और बाकी चार लोगों के शव मिलने की खबर भी चलने लगी । सीएम की मौत की कन्फर्म खबर सबसे पहले एनडीटीवी इंडिया और 24- 7 पर चली । एनडीटीवी इंडिया पर पहली बार मनोरंजन भारती ने कहा कि सीएम की मौत हो चुकी है । तब तक आईबीएन -7 हेलीकॉप्टर के मलबे बिखरे होने और किसी के नहीं बचने की आशंका की खबरें दे रहा था । कुछ ही सेकेंड के अंतराल पर आईबीएन और सीएनएन - आईबीएन ने भी मरने की पुष्टि कर दी ।

    READ MORE ............

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz