इंडिया टीवी को माफी मांगनी चाहिए

Posted on
  • by
  • पुष्कर पुष्प
  • in
  • Labels:
  • इंडिया टीवी को माफी मांगनी चाहिए
    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी नहीं रहे इस खबर के बीच आपका ध्यान टेलीविजन इतिहास के सबसे बड़े ब्लंडर की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। कल यानी बुधवार को रात नौ बजकर सोलह मिनट पर इंडिया टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ चलने लगता है कि हेलिकॉप्टर का सुराग मिल गया है। इसके लिए चैनल के मैनेजिंग एडिटर विनोद कापड़ी का फोनो लिया गया।READ MORE


    पेट की आग में मां की ममता जल गई
    मां की गुलाब की पंखड़ियों पर ओस की एक बूँद की तरह निश्चल और पवित्र होती हैं। मां के प्यार में ना तो बनावटीपन होता हैं और न दिखावटीपन,सारा प्यार तो वे अपने बच्चों पर न्योछावर करतीं हैं। विगत सप्ताह मैं बनारस गई थी। जब मैं स्टेशन पर बैठकर अपने ट्रेन की प्रतीक्षा कर रही थी तो मैंने देखा एक छोटी सी बच्ची जिसकी उम्र महज चार साल रही होगी अपने मां और बाप के इशारे पर करतब दिखा पैसा इकट्ठा कर रही थी। जो दिन बच्चों के हंसने-खिलखिलाने, थिरकने-मचलने, पढ़ने-लिखने के दिन और वे जब पेट की खातिर बंदर और भालू की तरह करतब दिखा कर मजमा लगा मनोरंजन करा पैसा कमाये तो भारत की तस्वीर पर और उन बच्चों की तकदीर पर रोना आता है। READ MORE...

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz