ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन : 12 सितम्‍बर 2009 शनिवार को जरूर पहुंचे (अविनाश वाचस्‍पति)

व्‍यापक ब्‍यौरे की करें प्रतीक्षा
प्रतीक्षा है जुड़ा जिससे वो
व्‍यापक तो होगा ही
व्‍यापक होना
बिग होना ही है
प्‍यार से मिलेंगे और
प्‍यार ही बांटेंगे
प्‍यार से बिग
नहीं कुछ भी जहां में।

12 सितम्‍बर 2009 शनिवार को
मॉडर्न स्‍कूल, सेक्‍टर 17,
ओल्‍ड फरीदाबाद के सभागार में
जुटेंगे-मिलेंगे सब बना है मौका
दिल्‍ली नहीं है पर कम भी नहीं
दिल्‍ली से, आबाद है, फरियाद है
फरीदाबाद है।

जो मिल रहे हैं
वे अपने आने की सूचना
sahityashilpi@gmail.com या
avinashvachaspati@gmail.com
पर ई मेल कर दें।

तो मित्रों इस शनिवार को
अपने ही नाम कर दें
इस दिन मिलें सब और
अपना ही आपस में
मिलने जुलने का एक
महाजरूरी काम कर लें।

जो आना चाहें वे
या जो न आ पायें वे सब
पसंद पर चटका अवश्‍य लगायें।

37 टिप्‍पणियां:

  1. हां हां हां जरूर आयेंगे
    फरीदाबाद जाएंगे
    फरीदा के दर्शन पाएंगे
    बाद बाद में देखा जाएगा

    जवाब देंहटाएं
  2. हमारी उपस्थिति रहेगी, कार्यक्रम का विवरण प्रदान करें।

    जवाब देंहटाएं
  3. कितने फरियादी हैं ये जानने के लिए फरीदाबाद जाना चाहिए. ब्लॉगर मिलन समारोह मनाना चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  4. तो आखिरकार वो दिन आ ही गया....मैं तो सोच रहा हूं....कि कल ही वहां दरी ले कर पहुंच जाऊं..एक दम महा टाईप की दरी...महा सम्मेलन के लिये...

    जवाब देंहटाएं
  5. आना तो चाहा था पर दूरी बहुत है
    दूरी भी नही तो भी मजबूरी बहुत है
    मिलने की चाह अधूरी रहे भले ही
    आप कथा सुना देना ये भी बहुत है

    जवाब देंहटाएं
  6. कोशिश पूरी रहेगी।
    'पूरी' न सही
    कोई न कोई चीज तो
    खाने की आपकी ओर से भी
    रहेगी ही?

    जवाब देंहटाएं
  7. शनिवार को कितने बजे से कितने बजे कृपया समय भी बतादे !

    जवाब देंहटाएं
  8. मेरी शुभकामनाऐं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए.

    तस्वीरें देखकर तसल्ली कर लेंगे.

    जवाब देंहटाएं
  9. जो आयेंगे वो तो आनंद पाएंगे |
    हम यहीं रह जायेंगे|
    आना तो संभव न होगा | अपडेट देते रहिएगा |

    जवाब देंहटाएं
  10. आ तो नहीं पायेंगे
    पर आपके इस सुप्रयास को अवश्य सहरायेंगे
    और यह आयोजन सफल रहे
    ये शुभकामना भी करते जायेंगे!

    जवाब देंहटाएं
  11. दूरी के कारण, आने की गांरटी नही दे सकता।

    ब्‍लागिंग के दौर में घर बैठे सहभागिता तो हो ही सकती है।

    जवाब देंहटाएं
  12. अजय जी दरी अवश्‍य लाना महा
    पर दरी को देरी मत बनाना हां
    समय सुबह ठीक साढ़े दस बजे से।

    खाने को न मिलेगी पूरी बलराम जी
    पर पेट भरने की तैयारी है पूरी मेरे राम जी।

    नारद जी ने मुश्किल कहा है आना
    नारद जी असंभव असंभव का राग रहे हैं अलाप
    कैसा आया है जमाना।

    तस्‍वीरें देखकर सिर्फ मत करना तसल्‍ली
    सबके प्‍यारे सबके दुलारे उड़नतश्‍तरी
    घर बैठे कर सकेंगे आप भी
    जैसे करना चाह रहे हैं महाशक्ति जी
    सहभागिता।

    इंटरनेट से इस कार्यक्रम को
    जोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।

    जवाब देंहटाएं
  13. कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं.. विस्तृत रिपोर्ट ज़रूर छापना इस कार्यक्रम की.. हैपी ब्लॉगिंग

    जवाब देंहटाएं
  14. ईस कार्यक्रम की सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  15. ईस कार्यक्रम की सफलता के लिये हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  16. अविनाश जी,

    बहुत खुशी हुई इस सम्मेलन की सूचना मिलने पर परंतु अफ्सोस इस बात का है कि कार्यालयीन व्यस्तता के चलते आना संभव नहि हो पायेगा।

    कार्यक्रम और आयोजन की सफलता की कामना के साथ,

    सादर,


    मुकेश कुमार तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  17. शनिवार को कितने बजे से कितने बजे कृपया समय भी बतादे

    जवाब देंहटाएं
  18. NAMASKAAR AVINAASH JI ASWSATH HONE KI VAJAH SE BHUT DEEN SE NET SE DOOR HUN MAGAR MAN HAI KI MANTAA HI NAHI MUJHE BHI BHUT DEEN SE IS SAMMELAN KA INTJAAR THA AGAR SWAASTH THIK HUA TO JAROOR PAHUNCHUNGA
    SAADAR
    PRAVEEN PATHIK
    9971969084

    जवाब देंहटाएं
  19. @ पवन कुमार
    टिप्‍पणियां पढ़ेंगे तो

    समय भी मालूम चलेगा

    जवाब देंहटाएं
  20. ब्‍लागर्स स्‍नेह महासम्‍मेलन के आयोजन के लिये बहुत-बहुत आभार आपका यह प्रयास सार्थक एवं सफल हो इन्‍हीं शुभकामनाओं के साथ ।

    जवाब देंहटाएं
  21. main jaroor aata par RSS ki sahityik shakha akhil bhartiya sahitya parishad dwara aayojit editors conference men bhag lene ke karan nahi aa paunga. vaise hame aapse programme ki sampoorn jankari ki jigyasa to rahegi hi, dhandyabad.

    जवाब देंहटाएं
  22. सम्मलेन की शुभकामनाये ही दे पाएंगे !!
    सफलता के लिए प्रभु को मनाएंगे
    चलो धूम मचाये सारे ब्लागर
    हम नेट पर देखने आयेंगे

    जवाब देंहटाएं
  23. दो शुभकामनायें हमारी तरफ से भी.

    जवाब देंहटाएं
  24. मन में इरादा हो तो, कोई दिक्‍कत हुजूर नहीं होती
    जिन्‍हें स्‍नेह होता है, उनको दिल्‍ली दूर नहीं होती
    आइये
    आइये
    आइये
    कोशिश करिये
    हिम्‍मत ए मरदा मदद ए खुदा
    'देख लेना कहीं गलत तो नहीं हो गया'

    जवाब देंहटाएं
  25. अगर यह शनिवार को है तो फिर आना ही पड़ेगा किन्तु शनिवार को तो 11 तारीख बनती है ...अगर 11 ही है तो अवश्य आयेंगे

    जवाब देंहटाएं
  26. @ अनिल कान्‍त
    कैलेंडर की कंपनी और देश बतलाएं
    क्‍योंकि 11 सितम्‍बर 2009 को तो
    शुक्रवार है
    और ब्‍लॉगर्स स्‍नेह महासम्‍मेलन
    शनिवार 12 सितम्‍बर 2009 को है
    फिर भी आप एक बार और जांच लें
    स्‍नेह को नेह की गहराइयों तक ले जाएं
    कार्यक्रम में अवश्‍य आयें।
    http://nukkadh.blogspot.com/2009/09/blog-post_08.html इस लिंक को भी पढ़ जाएं

    जवाब देंहटाएं
  27. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं । आप महासम्मेलन् बडे स्नेह से मनाएं...

    जवाब देंहटाएं
  28. अमर जी आप भी आएं और नेह बरसाएं
    प्रवीण जी आप तो बस हम तक पहुंच जाएं
    महासम्‍मेलन में स्‍वस्‍थ तो आप खुद-ब-खुद हो जायेंगे

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz