साहित्‍य शिल्‍पी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साहित्‍य शिल्‍पी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

साहित्य शिल्पी का वार्षिकोत्‍सव और ब्लॉगर स्‍नेह महासम्मेलन - आप सादर आमंत्रित हैं


साहित्य शिल्पी ने अंतर्जाल पर अपनी उपस्थिति का एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस संदर्भ में साहित्य शिल्पी अपने प्रथम वार्षिकोत्सव में आपको आमंत्रित करते हुए हर्षित है। निमंत्रण पत्र उपर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में "इंटरनेट पर हिन्दी" विषय पर परिचर्चा भी होगी, "साहित्य शिल्पी की गतिविधियों" से भी आप परिचित हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के नामचीन ब्‍लॉगर्स स्‍वयं उपस्थित होकर अथवा इंटरनेट विधा के माध्‍यम से शिरकत कर रहे हैं। ब्‍लॉगर साथियों के लिये एक साथ मिलने और परस्पर विचार विनिमय का स्‍वर्णिम अवसर नुक्‍कड़ के साथ ''ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन'' नामक प्लेटफार्म प्रदान करने का कार्य भी हम कर रहे हैं। जिसमें ब्‍लॉगिंग के विकास के विभिन्‍न आयामों और ब्‍लॉगिंग के तकनीकी पहलुओं पर स्‍वस्‍थ चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा "साहित्य शिल्पी सम्मान" भी कार्यक्रम का प्रमुख अंग है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ तथा ख्यातिनामा कवियों की कविताओं का आस्वादन किया जा सकेगा।

दिनांक - 12/09/2009 (शनिवार)
कार्यक्रम स्थल - मॉडर्न स्कूल, सेक्टर - 17, ओल्ड फरीदाबाद
कार्यक्रम समय - प्रात: 10.30 से।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं वरिष्ठ साहित्यकार तथा व्यंग्य विधा के स्तंभ माननीय डॉ. प्रेम जनमेजय

कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने में किसी भी असुविधा अथवा कार्यक्रम से जुडी जानकारी के लिये आप संपर्क कर सकते हैं :- 09910966474 (राजीव रंजन प्रसाद), 09899205557 (मोहिन्दर कुमार), 09818479320 (अभिषेक सागर), 09899429987 (अजय यादव)

दिल्‍ली से कार्यक्रम में चल रहे ब्‍लॉगर बंधु (अविनाश वाचस्‍पति) 09868166586/09711537664 से समन्‍वयन के लिए संपर्क कर सकते हैं।

आपकी उपस्थिति की प्रतीक्षा में -
साहित्य शिल्पी परिवार एवं नुक्‍कड़।
Read More...

ब्‍लॉगर स्‍नेह महासम्‍मेलन : 12 सितम्‍बर 2009 शनिवार को जरूर पहुंचे (अविनाश वाचस्‍पति)

व्‍यापक ब्‍यौरे की करें प्रतीक्षा
प्रतीक्षा है जुड़ा जिससे वो
व्‍यापक तो होगा ही
व्‍यापक होना
बिग होना ही है
प्‍यार से मिलेंगे और
प्‍यार ही बांटेंगे
प्‍यार से बिग
नहीं कुछ भी जहां में।

12 सितम्‍बर 2009 शनिवार को
मॉडर्न स्‍कूल, सेक्‍टर 17,
ओल्‍ड फरीदाबाद के सभागार में
जुटेंगे-मिलेंगे सब बना है मौका
दिल्‍ली नहीं है पर कम भी नहीं
दिल्‍ली से, आबाद है, फरियाद है
फरीदाबाद है।

जो मिल रहे हैं
वे अपने आने की सूचना
sahityashilpi@gmail.com या
avinashvachaspati@gmail.com
पर ई मेल कर दें।

तो मित्रों इस शनिवार को
अपने ही नाम कर दें
इस दिन मिलें सब और
अपना ही आपस में
मिलने जुलने का एक
महाजरूरी काम कर लें।

जो आना चाहें वे
या जो न आ पायें वे सब
पसंद पर चटका अवश्‍य लगायें।
Read More...

नुक्‍कड़ पर गांधी जी के मोबाइल में अविनाश वाचस्‍पति का चित्र



गांधी जी के मोबाइल में अविनाश वाचस्‍पति का चित्र।
साहित्‍य शिल्‍पी पर प्रकाशित इस आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-

बापू जी की गांधीगिरी और मोबाइल

टिप्‍पणी देने का मूड हो तो अपनी बेबाक राय ही दें।
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz