मौसम पूर्वानुमान

Posted on
  • by
  • Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून
  • in
  • मौसम पूर्वानुमान

    हेराल्ड पिंटर

    (1930-2008)

    दिन की शुरूआत बदली से होगी

    फिर बर्फीली हवाएं चलेंगी

    पर जैसे जैसे दिन चढ़ेंगे

    धूप निकलने लगेगी

    और दोपहर बाद का मौसम शुष्क और गर्म रहेगा.

    शाम को चांद दिखेगा

    और वह भी खूब चमकदार

    कहना पड़ेगा कि तब चलेंगी तेज़ हवाएं

    और फिर सबकुछ यूं ही ठहर जाएगा

    यह मौसम का आखि़री पूर्वानुमान है…

    0----0

    (कथादेश से साभार)

    इंग्लैंड में जन्मे हेराल्ड पिंटर को 2005 का साहित्य के लिए नोबेल पुरूस्कार दिया गया था. वे साम्रज्यवाद और युद्ध के घोर विरोधी रहे विषेशकर अमरीका के नंगे नाच और इंग्लैंड के पिछलग्गूपन पर उनके पास शब्दों की कमी कभी नहीं रही.

    2 टिप्‍पणियां:

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz