लगभग तीन महीने तक न्यूज़ ब्राडकास्टिंग एसोसियेशन (एनबीए) से दूर रहने के बाद इंडिया टीवी वापस एनबीए में आ गया है। एनबीए के अध्यक्ष जी.कृष्णन और एनबीए के बाकी सदस्यों के द्वारा की गयी बातचीत और मान मनोव्वल के बाद इंडिया टीवी एनबीए में आने को राजी हुआ. एनबीए की स्थापना समाचार चैनलों द्वारा स्व-नियमन के लिए किया गया था. लेकिन इंडिया टीवी के एनबीए की सदयस्ता छोड़ने के बाद एनबीए की कार्यशैली और उसके औचित्य को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे थे. ऐसे में इंडिया टीवी की संस्था में वापसी से एनबीए के लिए राहत की बात है. पूरी रिपोर्ट आप
मीडिया ख़बर.कॉम पर पढ़ सकते हैं। यहाँ
क्लिक करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद