ब्लॉगिंग करते बदमाश धरा गया - नुक्कड़ की पोस्ट संख्या 420 - चमत्कार को नमस्कार
Posted on by अविनाश वाचस्पति in
Labels:
नुक्कड़,
पोस्टश्री 420,
राजीव तनेजा,
हंसते रहो
नुक्कड़ की बहु प्रतीक्षित पोस्ट
420 किसी श्रीमती जी के
खाते में जाने से बच गई
और राजीव तनेजा को डस गई।
उनकी पोस्ट
चमत्कार को नमस्कार
पोस्ट श्री 420 बन गई।
इस बदमाशी पर
उन्हें देते हैं बधाई।
इस पोस्ट के आरंभ में ही
उन्होंने रहस्य खोला है
ओ ... बड़े दिनों में खुशी का दिन आया
वो खुशी का दिन क्या है
हम उन्हें आज बतला रहे हैं
वे बने हैं नुक्कड़ के पोस्टश्री 420।
श्री राजीव तनेजा को उनकी
इस उपलब्धि पर बधाई देना मत भूलें।
वे हंसते ही रहेंगे
क्योंकि उनका प्रख्यात ब्लॉग है
हंसते रहो।
Labels:
नुक्कड़,
पोस्टश्री 420,
राजीव तनेजा,
हंसते रहो
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बाकी लोग बचे .. तनेजाजी फंसे .. बहुत बहुत बधाई !!
जवाब देंहटाएंमैंने इसी क्रमांक से बचे रहने के लिए , उसके पूर्व गिन गिन के पोस्ट डालीं ...! पोस्ट्स तो डालना चाह रही थी , लेकिन , क्रमांक पे कड़ी नज़र थी ...!
जवाब देंहटाएंअब हम खतरेसे बाहर हो गए ...,शुक्रिया ,शुक्रिया ,शुक्रिया !
हाँ, ५०० वी पोस्ट का ज़रूर इंतज़ार रहगा...५५१ भी अच्छी संख्या है...! शुभस्य शीघ्रम...!
Waise is kramank ke liye, 7 neenv ke patthar rakhe..!Imaarat mazboot hai...!
http://shamasansmaran.blogspot.com
http://lalitlekh.blogspot.com
http://aajtakyahantak-thelightbyalonelypath.blogspot.com
http://shama-baagwaanee.blogspot.com
http://shama-kahanee.blogspot.com
http://fiberart-thelightbyalonelypath.blogspot.com
http://kavitasbyshama.blogspot.com
http://
BADHAYI.
जवाब देंहटाएं-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
इस चार सौ बीसी पर
जवाब देंहटाएंबधाइयाँ इस अनोखी
उपलब्धि पर
420 par badhayi..............hai na hairani ki baat.........magar blog par sab hota hai...............badhayi.
जवाब देंहटाएंये अविनाश जी की चाल है
जवाब देंहटाएंपहले भी कर चुके ये कमाल है
महिलाऎ नही फन्सी जरूर कुछ गोलमाल है
राजीव जी को हो गया मलाल है
लेकिन अविनाश जी की जेब मे अब बहुत माल है
वाह जी वाह हमारी भी बधाई राजीव जी को।
जवाब देंहटाएंबाकी लोग बचे .. तनेजाजी फंसे .. बहुत बहुत बधाई !!
जवाब देंहटाएंतनेजा जी !
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई!
अरे! लगता है कि आप
अविनाश वाचस्पति जी के चंगुल में ....।
बहुत-बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएं