ब्लागिंग नहीं करोगे तो ये तो होगा ही..

Posted on
  • by
  • Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून
  • in
  •  

    पूरे देश में लोगों के ठगे जाने की खूब ख़बरें हर रोज़ आ रही हैं और, हर ओर से आ रही हैं. टी0 वी0 चैनलों की तो मानो पांचों घी में हों. रिपोर्टर जन कूद-कूद कर पल-पल की जानकारी दे रहे हैं. कोई ठगे गए लोगों का इन्टरव्यू ले रहा है तो कोई ठगों की बिल्डिंग का ही इन्टरव्यू लिए चला आ रहा है.

    अब बेचारे से दिखने वाले लालची लोग कैमरों के सामने खूब हाय तौबा मचाए पड़े हैं. कुछ अपने लुटने के सबूत चमका रहे हैं तो कुछ यूं ही गाल बजा रहे हैं. खूब मजा ले-ले कर बता रहे हैं कि वो किस-किस झांसेबाज़ के चक्कर में कब-कब और कैसे-कैसे आए.

    image

    एक को तो मैंने कहते सुना कि उसने 53 लाख रूपये डुबो दिए. शक्ल से तो लग ही नहीं रहा था कि अब उसके पास 53 रूपये भी बाक़ी बचे होंगे. ये पैसा डुबो बैठने वाले बहुत ही समझदार तबके के लोग होते हैं. इन्हें एकदम पक्का पता होता है कि सरकारी बैंकों में तो पैसा केवल मूर्ख लोग ही रखते हैं, इसलिए वे ऐसा कभी भूलकर भी नहीं करते

    इन्हें ये भी पक्का पता होता है कि रातो-रात 100 रूपये के 10,000 रूपये कैसे बनाए जा सकते हैं. पढ़े-लिखे तबके के लिए तो सरकारों ने approved जुआघर बना रखे हैं जिन्हें अर्थशास्त्री शेयर-बाजार बताते हैं…ऐसे में आम गरीब आदमी कहां जाए..उनके लिए तो ये ठगी-बाज़ार ही बचा न.

    इस सबके बीच, एक बात तो तय है कि आजतक कोई भी ब्लागर इस तरह से ठगा नहीं गया, क्योंकि मैंने कभी किसी भी ब्लाग पर नहीं पढ़ा कि वह ब्लागर ठगा गया़. इससे यह सिद्ध् हो गया कि ब्लागर समझदार लोग होते हैं…काश ये ठगे जाने वाले भी ब्लागिंग कर रहे होते.

    0------------0

    -काजल कुमार

    12 टिप्‍पणियां:

    1. ब्लागर लालच में नहीं मुहब्बत में ठगा जाता है और फिर इसे लिख नहीं सकता।

      जवाब देंहटाएं
    2. अच्‍छी लगी ठगी और ब्‍लॉगिंग की रोचक सोचक दास्‍तां। शायद इससे ही भविष्‍य में ठगे जाने से बच जाए, यानी ठगने वाला बेठगे ही ठगा जाए। ठगे जाने वाला ठगे जाने से बच गया तो ठगने वाला ही ठगा गया न।

      जवाब देंहटाएं
    3. काजल जी देखिए दिनेश जी आपके झांसे में आ गए और आपबीती ब्‍लाग पर लिख भी गए। वैसे यह बताइए आपका इरादा क्‍या है। कहीं आप ठगों को ब्‍लाग बनाकर ठग विद्या का प्रचार प्रसार करने के लिए आमंत्रित तो नहीं कर रहे।

      जवाब देंहटाएं
    4. @राजेश उत्साही...
      द्विवेदी जी का कहना सही है- "दिल की बात काहू से कही नहीं जाय."
      ठगों के लिए ब्लॉग बनाना कोई बड़ी बात नहीं है...बड़ी बात होगी उसे चलाना...:-)

      जवाब देंहटाएं
    5. namaskar kaajal ji ,

      aapka ye lekh padhkar main kya kahun .. thagi bhi ek art hia sir ji ...aur aapne jis tarah se thagi aur blogging me rista joda hai uske kya kahne...

      bus waah waah

      meri badhai sweekar kare,

      dhanyawad.

      vijay
      pls read my new poem :
      http://poemsofvijay.blogspot.com/2009/05/blog-post_18.html

      जवाब देंहटाएं
    6. बेहतरीन । सही है ठगे जाने वाला ब्लॉग बना तो सकता है, चला नहीं सकता ।

      जवाब देंहटाएं
    7. achcha lekh likha hai.........baki waqt batayega kya sahi hai .......thagi ya blogging.

      जवाब देंहटाएं
    8. भाई दिनेश दिवेदी जी की टीप से सहमत हूँ . बेचारे ब्लॉगर बस प्यार में ही शहीद हो सकते है .....

      जवाब देंहटाएं
    9. ये किसने कहाँ आपसे ब्लॉगर ठगा नहीं गया अब तक :(
      वीनस केसरी

      जवाब देंहटाएं
    10. पर मे ठगा गया हु काजल जी , सहारा वालो नए ठग लिया , मकान का सपना दिखाया डेल्ही मे और मेरा पैसा अपने बैंक मे डाल लिया ६० अकॉउंट खोल कर , अब क्या करू ?

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz