देखो,क्या गजब का चुनावी परिणाम आया है...
वाह,गजब,कैसा,परिणाम आया वोट का,
बड़े बड़े निशाना बने,जनता के चोट का,
जो हुंकार भरते थे,उनकी आवाज़ खो गयी,
कांग्रेस की दूसरी पारी की,आगाज़ हो गयी.
बाहुबलियों के बाहुबल भी खोते हुए दिखे,
एक निर्णय लेकर,सभी मतभेद ख़तम कर दिए,
गठबंधन के तोड़-जोड़ भी बहुत कम कर दिए.
तपती गर्मी मे ये,इंद्रधनुष खींचने चले थे,
जिसके नाम का मुद्दा था,उसी ने मुँह मोड़ लिया,
राम का सहारा था,राम ने ही छोड़ दिया.
हम देशवासीओं की आज हसरत क्या है,
अरे हमे प्यास है,अपने और देश विकास की,
आर्थिक,सामाजिक,तकनीकी,समृद्धि के आस की.
देश संभाले, रोज़गार दे,ग़रीबी कम करे,
प्यास बुझे बस,हम उमड़ते समुंदर का क्या करेंगे,
और भूखे मर गये,तो हम मंदिर का क्या करेंगे.
जनता की ज़रूरत जो है,अब वही होगा,
नही,एकबार फिर भारत की जनता,रंग लाएगी,
अगली बार और ढेर सारे, पप्पूओं को संग लाएगी...
चुनावी विश्लेषण कैसा रहा,बताएँ ज़रूर..
जवाब देंहटाएंbahut hee badiyaa raha jai ho ab to nahin kahende na ki papu fail ho gayaa apki rachna ki tarah janta ne sahi fasla kya
जवाब देंहटाएंजनता जब तक ऐसे ही जागरूक नही होगी हमारा देश तरक्की नही करेगा । आप ने बिल्कुल सही फरमाया है । उम्दा सोच .............
जवाब देंहटाएंbahut badiya ............... je sa kim mene kaha tha pehale bhi aap gazab ka likhte he...aur bilkul sahi baat bhi .....
जवाब देंहटाएंme to aapka follower ban raha ho...........
kripya apne blog ka pata de...
जवाब देंहटाएं