मानसिकता नहीं बदल पा रहें हैं अमेरिकी ,, "न्यू यार्क टाइम्स" ने नस्लभेदी कार्टून में ओबामा को बनाया निशाना

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक कार्टून के जरिये चिंपैजी के रूप में दिखाया गया है । दरअसल आर्थिक मंदी से उबरने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में एक बड़े राहत पैकेज की घोषणा की । जिसकी नकल करके कार्टून पैकेज में बिल का ड्राफ्ट तैयार करने वाले चिपैंजी का स्वरूप दिया है । न्यूयार्क पोस्ट में यह कार्टून के आने से डटमोक्रेटिक नेता तलमिला उठे है । नेताओं का मानना रहा कि ओबामा को इसमें निशाना बनाया गया है ।
अमेरिका में अभी भी लोगों की मानसिकता का यह ज्वलंत उदाहरण है । इस तरह की नस्लभेदी टिप्पणी तो इसी बात का संकेत देता है । कि वहां के गोरों ने अभी भी सच्चाई को स्वीकार नहीं किया है । कोई यह पहली घटना नहीं कि जब ऐसी समस्या आयी हो । अब यह विवाद कितना खिचता है यह पता नहीं पर यहां यह बात ज्यादा मायने रखती है कि एक विकसित राष्ट्र अभी पुरानी दकियानूसी विचारधाराओं से उबर नहीं पा रहा है ।

4 टिप्‍पणियां:

  1. वैसे यह सब नाटकबाजी है

    जिससे असलियत पर ध्‍यान न जाए

    ओसामा के लिए ओबामा को लाया गया है

    जवाब देंहटाएं
  2. दरअसल, जो खुद को कुछ ज्यादा विकसित कहते हैं वो हमारी सोच से ज्यादा संकुचित होते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. दरअसल, जो खुद को कुछ ज्यादा विकसित कहते हैं वो हमारी सोच से ज्यादा संकुचित होते हैं।

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz