अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक कार्टून के जरिये चिंपैजी के रूप में दिखाया गया है । दरअसल आर्थिक मंदी से उबरने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने हाल ही में एक बड़े राहत पैकेज की घोषणा की । जिसकी नकल करके कार्टून पैकेज में बिल का ड्राफ्ट तैयार करने वाले चिपैंजी का स्वरूप दिया है । न्यूयार्क पोस्ट में यह कार्टून के आने से डटमोक्रेटिक नेता तलमिला उठे है । नेताओं का मानना रहा कि ओबामा को इसमें निशाना बनाया गया है ।
अमेरिका में अभी भी लोगों की मानसिकता का यह ज्वलंत उदाहरण है । इस तरह की नस्लभेदी टिप्पणी तो इसी बात का संकेत देता है । कि वहां के गोरों ने अभी भी सच्चाई को स्वीकार नहीं किया है । कोई यह पहली घटना नहीं कि जब ऐसी समस्या आयी हो । अब यह विवाद कितना खिचता है यह पता नहीं पर यहां यह बात ज्यादा मायने रखती है कि एक विकसित राष्ट्र अभी पुरानी दकियानूसी विचारधाराओं से उबर नहीं पा रहा है ।
Read More...
अमेरिका में अभी भी लोगों की मानसिकता का यह ज्वलंत उदाहरण है । इस तरह की नस्लभेदी टिप्पणी तो इसी बात का संकेत देता है । कि वहां के गोरों ने अभी भी सच्चाई को स्वीकार नहीं किया है । कोई यह पहली घटना नहीं कि जब ऐसी समस्या आयी हो । अब यह विवाद कितना खिचता है यह पता नहीं पर यहां यह बात ज्यादा मायने रखती है कि एक विकसित राष्ट्र अभी पुरानी दकियानूसी विचारधाराओं से उबर नहीं पा रहा है ।