उन दिनों...

Posted on
  • by
  • Unknown
  • in
  • Labels: , ,
  • उन दिनों...
    हम-तुम कितने खुश थे,
    छोटी-छोटी बातों पर हंसते ,
    बिन बातों के ही रूठते,
    तुम हंसके के मुझे मनाती
    और
    मैं हंसके तुम्हें जलाता था,
    उन दिनों...
    दिल धड़कता था एक साथ ,
    नहीं होती थी जब तुमसे मुलाकात,
    तब लगता कि,
    अब आ भी जाओ
    एक पल को मेरे पास,
    उन दिनों....
    मौसम बदल गया,
    हालात बदल गया,
    अब आती है जब याद,
    खो जाता हूँ लम्हों के साथ,
    उन दिनों......हम-तुम कितने खुश थे।

    5 टिप्‍पणियां:

    1. मौसम बदल गया
      ,

      हालात बदल गया,

      अब आती है जब याद
      ,

      खो जाता हूं लम्‍हों के साथ,

      उन दिनों ....... हम-तुम कितने खुश थे।

      वाह जी वाह बेहतरीन रचना के लिए बारम्‍बार बधाई स्‍वीकार करें

      जवाब देंहटाएं
    2. अच्छा लिखा है। आपकी कविता पढ़कर प्रसाद की पंक्तियाँ याद आगई- वो कुछ दिन कितने सुन्दर थे
      सावन घन सघन बरसते थे, एन आँखों की छाया भर थे।

      जवाब देंहटाएं
    3. अच्छा लिखा है। आपकी कविता पढ़कर प्रसाद की पंक्तियाँ याद आगई- वो कुछ दिन कितने सुन्दर थे
      सावन घन सघन बरसते थे, एन आँखों की छाया भर थे।

      जवाब देंहटाएं
    4. beete huye din kahan lautte hain magar hum unhein phir se jeena chahte hain ek baar.............yahi hai manav man.........achchi prastuti hai manav man ki.

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz