खेलों से इस साल के शुरूआत से अच्छी खबर है। किसी को कुछ मिला तो कोई हुआ खफा पर फिर भी भारत का तिरंगा खेलों की दुनिया में सबसे ऊपर आ रहा है ।
साल २००९ और भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार आगाज "लंका में डंका" बजा । ५ मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ३-० से अपराजेय बढत लिये हुए है । कल हुए मैंच में शुरूआती २ विकेट गिरने के बाद युवराज और बीरेन्द्र सहवाग की तूफानी पारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिस शैली के लिए युवी और सहवाग जाने जाते है कुछ वैसा ही प्रदर्शन भी किया । बालर की आखें बल्लेबाज की तरफ न होकर बाउड्री लाइन की तरफ ही रहती । युवी और सहवाग ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज ९० और ९५ गेदों में सैकडा जड़ा । बाकी की कसर यूसुफ पठान ने पूरी कर दी। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम को करने के लिए कुछ खास न था । हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेदबाजी से सभी खिलाडियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया । भारत ने कल का मैच ११६ रन से जीत लिया । भारत का लंका में ३६३-५ रन सबसे उच्च स्कोर था ।
दूसरी तरफ हमारी हाकी टीम ने जर्मनी को शिकस्त दी । तो गोल्फ से एक अच्छी खबर यह रही कि जीव मिल्खा सिंह को जानी वाकर एशियाई गोल्फ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है । टेनिस में बालक जूनियर वर्ग का खिताब युकी बांबरी ने जीता तो मिक्स डब्लस भी भारत के खाते में रहा ।
साल २००९ और भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार आगाज "लंका में डंका" बजा । ५ मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ३-० से अपराजेय बढत लिये हुए है । कल हुए मैंच में शुरूआती २ विकेट गिरने के बाद युवराज और बीरेन्द्र सहवाग की तूफानी पारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिस शैली के लिए युवी और सहवाग जाने जाते है कुछ वैसा ही प्रदर्शन भी किया । बालर की आखें बल्लेबाज की तरफ न होकर बाउड्री लाइन की तरफ ही रहती । युवी और सहवाग ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज ९० और ९५ गेदों में सैकडा जड़ा । बाकी की कसर यूसुफ पठान ने पूरी कर दी। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम को करने के लिए कुछ खास न था । हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेदबाजी से सभी खिलाडियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया । भारत ने कल का मैच ११६ रन से जीत लिया । भारत का लंका में ३६३-५ रन सबसे उच्च स्कोर था ।
दूसरी तरफ हमारी हाकी टीम ने जर्मनी को शिकस्त दी । तो गोल्फ से एक अच्छी खबर यह रही कि जीव मिल्खा सिंह को जानी वाकर एशियाई गोल्फ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है । टेनिस में बालक जूनियर वर्ग का खिताब युकी बांबरी ने जीता तो मिक्स डब्लस भी भारत के खाते में रहा ।
खेलो की दुनिया पर आधारित सुंदर लेख । खेल के हर पहलू को आपने छुआ है । बहुत बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएं