साल की शुरूआत कुछ ऐसे खेलों में


खेलों से इस साल के शुरूआत से अच्छी खबर है। किसी को कुछ मिला तो कोई हुआ खफा पर फिर भी भारत का तिरंगा खेलों की दुनिया में सबसे ऊपर आ रहा है ।
साल २००९ और भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार आगाज "लंका में डंका" बजा । ५ मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ३-० से अपराजेय बढत लिये हुए है । कल हुए मैंच में शुरूआती २ विकेट गिरने के बाद युवराज और बीरेन्द्र सहवाग की तूफानी पारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया । जिस शैली के लिए युवी और सहवाग जाने जाते है कुछ वैसा ही प्रदर्शन भी किया । बालर की आखें बल्लेबाज की तरफ न होकर बाउड्री लाइन की तरफ ही रहती । युवी और सहवाग ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज ९० और ९५ गेदों में सैकडा जड़ा । बाकी की कसर यूसुफ पठान ने पूरी कर दी। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम को करने के लिए कुछ खास न था । हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेदबाजी से सभी खिलाडियों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया । भारत ने कल का मैच ११६ रन से जीत लिया । भारत का लंका में ३६३-५ रन सबसे उच्च स्कोर था ।
दूसरी तरफ हमारी हाकी टीम ने जर्मनी को शिकस्त दी । तो गोल्फ से एक अच्छी खबर यह रही कि जीव मिल्खा सिंह को जानी वाकर एशियाई गोल्फ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है । टेनिस में बालक जूनियर वर्ग का खिताब युकी बांबरी ने जीता तो मिक्स डब्लस भी भारत के खाते में रहा ।

1 टिप्पणी:

  1. खेलो की दुनिया पर आधारित सुंदर लेख । खेल के हर पहलू को आपने छुआ है । बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz