ओ हंस

Posted on
  • by
  • Alok Shankar
  • in
  • ओ हंस ,

    तुम ज्वालामुखी क्यों हुए ?

    कि एकबारगी ही

    फ़ूट पड़े

    अपने श्वेत लावे के साथ

    फ़िर

    सूख गये धरा तक पहुँचने से पहले ही !

    क्षीर विवेकी ओ !

    किस भाँति तय किये

    पृथकता के पैमाने तुमने

    कि आज भी मिलती है

    उजली गन्ध

    हर कुएँ के जल में ?

    ओ श्वेतपंख !

    क्यों तुम गरुड़ बने ?

    कि तुम्हारे धारदार पंखों के

    अग्निमय निशान

    क्षितिज पर टिक न सके

    अरुणिम ज्योति सदृश !

    ओ हंस !

    तुम नदी क्यों न हुये

    कि पत्थर की दरार से धीरे धीरे

    रिसकर फ़ैलते और बहते,

    बड़ी धार बनकर-

    दूर तक

    फ़िर उगता तुम्हारा रक्त

    सदियों तक फ़सलों में ।


    5 टिप्‍पणियां:

    1. वाह, कल्पना की बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति.

      जवाब देंहटाएं
    2. क्या बात है भीड़ू, बहुत जमाके लिखेला है रे.

      सुन्दर अभिव्यक्ति. लगे रहॅ.

      जवाब देंहटाएं
    3. सुन्दर लिखा है. ढंग बहुत अच्छा लगा.

      जवाब देंहटाएं
    4. kya bat hai..aapki kalpana ke udan ka kya kahana..

      robinrajonline.blogspot.com

      जवाब देंहटाएं
    5. bahut badhiya bhai
      http://hariprasadsharma.blogspot.com/

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz