कम्‍प्‍यूटर में उलझन है - सुलझवायें प्‍लीज

Posted on
  • by
  • अविनाश वाचस्पति
  • in
  • Labels: , ,
  • मेरे घनिष्‍ठ मित्र के पास पी 4 (2.0) चार साल पुराना कम्‍प्‍यूटर है
    जिसमें उसने पिछले तीन महीने के अंदर
    एस एम पी एस
    डी वी डी राइटर
    हार्ड डिस्‍क
    खराब होने पर बदलकर
    नई लगवाई हैं
    परन्‍तु
    अब उसका मदरबोर्ड माइक्रोटैक 845 खराब हो गया है
    जिसकी मरम्‍मत नहीं हो रही है
    अब उसके पास तीन विकल्‍प हैं
    1. एक और सैकेण्‍ड हैंड मदरबोर्ड उसी कंफीगरेशन का खरीद लिया जाये जो कि गीगाबाइट कंपनी का 950/- रुपये में दो महीने की वारंटी के साथ मिल रहा है
    2. नया मदरबोर्ड ओमेक्‍स कंपनी का 11 महीने की वारंटी के साथ 1750/- रुपये में खरीद लिया जाये
    3. नया मदरबोर्ड नई कंफीगरेशन 945 (रुपये 2150/-) तथा सी पी यू 1.8 डुअल कोर (रुपये 2850/-) तथा 1 जी बी रैम (रुपये 850/-) - तीनों नई खरीद ली जायें जिस पर कुल व्‍यय 5850/- केवल खर्च बन रहा है

    अब कम्‍प्‍यूटर विज्ञ बतलायें कि
    करे वो क्‍या
    जिससे न हो परेशानी
    और रहे आराम
    न होना पड़े मेरे मित्र
    को बार बार परेशान।

    7 टिप्‍पणियां:

    1. कम्प्यूटर विज्ञ तो नहीं पर मेरी राय में तीसरा वाला उपाय सब्से सही रहेगा, हाँ वह एक बार के लिये जेब पर भारी जरूर पड़ेगा पर बार बार खर्च करने से तो अच्छा है कि एक ही बार में सही चीज खरीद ली जाये।

      जवाब देंहटाएं
    2. ek baar 950 kharch kar len, agar chal gaya to lamba chalega, agar nahi chale to phir teeno cheejen nayi lena achcha rahega, 950 kaa jua khelna uchit rahega

      जवाब देंहटाएं
    3. यदि तीसरा उपाय जब पर ज्यादा भारी हो तो उसमे कुछ बदली कर ली जाए जेसे सी पि यु पुराना वाला यूज कर लिया जाए ,
      हालाँकि तीसरा उपाय ही सबसे बढ़िया है

      जवाब देंहटाएं
    4. जब सारे कह रहे हैं तो तीसरा ही ठीक होगा

      जवाब देंहटाएं
    5. सादर नमस्ते !

      कृपया निमंत्रण स्वीकारें व अपुन के ब्लॉग सुमित के तडके (गद्य) पर पधारें। "एक पत्र आतंकवादियों के नाम" आपकी टिप्पणी को प्रतीक्षारत है।

      जवाब देंहटाएं
    6. महोदय ,जय श्रीकृष्ण =मेरे लेख ""ज्यों की त्यों धर दीनी ""की आलोचना ,क्रटीसाइज्, उसके तथ्यों की काट करके तर्क सहित अपनी बिद्वाता पूर्ण राय ,तर्क सहित प्रदान करने की कृपा करें

      जवाब देंहटाएं
    7. teesra option hi theek rahega yaa phir aj kal to 7900 mein pura cpu hi mil jata hai.

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz