नुक्कड़ कई हैं
नुक्कड़ कई होते हैं
जिस तरफ का हो कोना
वहीं एक नुक्कड़ मिलेगा
इस इसी पर होनी है रिसर्च
या करेगा कोई सर्च
कितने हैं नुक्कड़ ?
एक नुक्कड़ मेरा है
एक नुक्कड़ तेरा है
एक उसका है
एक इसका है
खोजें सब किस किसका है
या पूछें जानें समझें
नारद, ब्लागवाणी, चिट्ठाजगत
या सभी एग्रीगरेटर्स से
ब्लागर्स भी बतलायेंगे
पर हम इसे विवाद नहीं बनायेंगे
जो आना चाहें
स्वागत है
जो जाना चाहें
रूकावट है
हम किसी को
जाने नहीं देंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद