बारिश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बारिश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

काला नहीं, चोखा है नाव का धंधा


दिल्‍ली में नावों का भविष्‍य सुनहरा हो गया, ऐसा लगता है। यह पिछले सप्‍ताह की मूसलाधार बारिश ने बेपूछे बतला दिया है। दिल्‍ली जुटी हुई थी काला धन वापिस लाने में और लौट आए हैं काले मेघा। सोच रहा हूं कि फाइनल ही कर लिया जाए कि नाव बनाने व किराए पर देने का धंधा शुरू कर लूं, कुछ काली कमाई के रास्‍ते भी ओपन होंगे। किसी को इसमें हैरानी भी नहीं होगी, इससे तो सैकड़ों की परेशानी दूर होगी। अगर दूर की न सोची जाए तो असफलताएं पप्‍पी ले लेती हैं और देर में सोची जाए तो चिडि़याएं सारे खेत की जफ्फी ले लेती हैं। वैसे आजकल चिडि़याओं का अस्तित्‍व ही मोबाइल संकेतों के कारण खतरे में है और इंसान पर्यावरण के नुकसान के इन संकेतों से अज्ञानी बनकर खूब खुश है। वे लुप्‍त होती जा रही हैंखेत फिर भी सुरक्षित नहीं हैं। वे चुग लिए जाते हैंमुझे अहसास हो रहा है कि जरूर नेता ही चुग लेते होंगेजिनके लिए बदनाम वे चिडि़याएं हो रही हैं। सड़कों पर भरा पानी चीख चिल्‍लाकर कह रहा है कि सूनामी आई हैसंदेशा लाई है कि नाव बना लोउसे किराए पर चला लो, पर पानी की यह चिल्‍लाहट नगर निगम न सुन लेवरना तो कर वसूलने के लिए कमर और कर दोनों कस लेगा।  कहीं देर न हो जाए ....। बहरहालखेत तो तैयार हैंबस नाव बनाने और किराए पर चलाने की देर है। पर इस देरी को चुपचाप सन्‍नाटे के साथ खत्‍म करना है। अगर किसी नेता को इस फार्मूले की भनक भी पड़ गई तो घोटाला-घपला होकर ही रहेगा क्‍योंकि जितने तिहाड़ में हैंउससे कई गुना तो बाहर संसद में हैं।
पानी जरूर गीला है पर जब सड़कों पर उतरता है जो जम जाता है और उसके जमने से जाम लग जाता है। फिर उस गीले बारिश के पानी में कारेंमोटरसाईकिलेंबस और आदमी सब जम जाते हैं। ऐसा लगता है कि वक्‍त भी जम गया है पर वो जमा हुआ वक्‍त बहुत तेजी से पिघलता जाता है और किसी के काबू में नहीं रह पाता। बारिशों का बेकाबू होना, बतला रहा है कि सिर्फ सरकारी बा‍बू ही काबू में नहीं आता है, यह सब मौके पर निर्भर करता है। कौन जाने, कब किसे मौका मिल जाए ?
इस बार जो भी हुआ है बहुत भयानक हुआ है क्‍योंकि बरसात के पानी ने राजधानी की सड़कों और जीवन को बंधक बना लिया। यह क्‍या किसी आतंकवादी गतिविधि से कम खतरनाक है। अस्‍पताल जाने वाले अस्‍पताल न जा सकेआफिस जाने वालेआफिस आफिस खेलने से महरूम रह गएदुकानदारों को अपना माल किसी भी रेट में बेचने का मौका न मिल सकामतलब सब कुछ खर्च हुआपेट्रोल भी जलासमय भी सुलगापर धन कमाने का मौका हाथ न लगा। जिनके हाथ न लगावे निराश हैं पर उन्‍हें नाव में अपना भविष्‍य देख कर तुरंत सक्रिय हो जाना चाहिए। 
Read More...

होली के दिन बरसात में तुमसे मिले हम, हमसे मिले तुम ... होली में या बरसात में

होली के दिन बारिश
कभी सोचा है कि
होली के दिन
इंद्र देवता यदि कर दें
घनघोर बारिश
दोपहर बाद 3 बजे तक
तो आप क्‍या करेंगे ?

जल्‍दी से बतलायें
हम सिर्फ
तीन दिनों तक
आपकी टिप्‍पणियों का
इंतजार करेंगे

चौथे दिन बतलायेंगे  कि
बरसात के मौसम में
रंग बिरंगी होली कैसे खेलें
क्‍या बारिश से बचने के लिए
छाता ले लें
या पहन लें बरसाती
या छिपकर बैठ जायें
घर में, अलमारी में ।

या कमर में डालकर हाथ
घूमें भीगते हुए
सरे राह
सरे मेट्रो
सरे बस
सरे आंख

अभी तक नहीं सोचा
क्‍या दें टिप्‍पणी
सिर्फ होली की
रंगीन शुभकामनाएं देकर
मत चल दें

बाहर बारिश हो रही है
टिप्‍पणी देंगे तो
आपके शहर में
होली के दिन
नहीं होगी बारिश

जो टिप्‍पणी नहीं देंगे
वे होली के दिन
टिप्‍पणी देकर भी
नहीं बच सकेंगे।
Read More...

आतंक और चुनाव

मुंबई में आतंकवाद ने नया रिकार्ड बनाया है
चैन्नै बरसात के आंसुओं से खूब नहाया है ।

गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह की धूम है
जारी चुनावी दौर वोट लूटने की करारी मुहिम है।।
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz