देशहित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
देशहित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कांग्रेस और भारतीय जनता पाटी की साझा सरकार....बन पायेगी??

मन यूँ ही सोच बैठा आज सुबह कि क्या ऐसा भी हो सकता है कि देश को एक ऐसी सरकार मिल जाये जिस को असमय अवाँछित गर्भ की तरह गिराया ना जा सके. जो केवल इसी चिंता मॅ ना लगी रहे कि कैसे अपना कार्यकाल पूरा करे.

सोनिया गाँधी और राहुल जी ने जो नई जान कांग्रेस पार्टी मॅ फूँकी है वह सराहनीय है. मैं इस परिवर्तन के लिये पूरे देश को बधाई दे रहा हूँ. आप सभी पाठकॉ , लेखकॉ और समीक्षकॉ से अपने इस विचार के बारे मॅ राय चाहूँगा. साथ मॅ चाहूँगा कि यह जानना भी कि देश का जन-सामान्य क्या कहता है कि क्यॉ न देश के दो मुख्य राजनीतिक दल मिल कर सरकार बनायें???? आखिर दोनॉ दलॉ का लक्ष्य तो देश हित ही है ना.... फिर क्यॉ मौका परस्त नेता लोगॉ को देश के गरिमामयी संसद भवन मॅ गन्दगी फैलाने दी जाये??? अगर सहयोग लेना ही है तो क्यॉ ना देश के दूसरे सबसे बड़े दल से लिया जाये???

देश एक सुव्यवस्थित और स्थिर शासन व्यवस्था के लिये दोनॉ दलॉ का मुँह ताक रहा है. क्या भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, सामाजिक असुरक्षा, महंगाई और आतंकवाद से जूझते लोगॉ को ये दोनॉ राजनीतिक दल ( कांग्रेस और भा.ज.पा.) मिलकर एक उत्कृष्ट, ईमानदार (कम-भ्रष्ट), देशहित मॅ कार्य करने वाली सरकार नही दे सकते.

क्या उनके लिये सिर्फ पार्टी ही बडी है???

कृप्या अपना विचार टिप्पणी के रूप मॅ अवश्य दें.
Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz