जेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जेल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

ये सच है ………अविनाश वाचस्पति को जेल में डाल दिया गया है

पुस्‍तक का ताप है
ये क्या हो रहा है
ये क्या हो रहा है
अब तो सपना भी
सच हो रहा है।

सुबह का सपना था
इतनी जल्दी सच होगा
न सोचा था 
सच में अन्नाभाई 
गिरफ्तार हो गया।

करता है नित नये घोटाले
जो न जा सकते टाले
उसने उनके ही बैंड बजा डाले

किस किस से जुड़े हैं तार
उनमें से ही किसी ने
कराया होगा गिरफ्तार ।

कौन कौन से 
नेटवर्क चलाता है
बिना इंटरनेट के
पब्लिसिटी पाता है ।


वंदना उवाच :

कहाँ कहाँ ये जाते हैं
कैसे कैसे सब्जबाग 
ब्‍लॉगरों को दिखाते हैं।

हश्र यही इक दिन होना था
भरना इक दिन भगौना था
अविनाश वाचस्पति को तो
एक दिन गिरफ्तार होना था।

अब पता कोई लगाये
कौन सी जेल में है बंद
बताने वाले को दिया 
जायेगा इनाम
बेल तो करानी पड़ेगी
कुछ तो शराफत 
दिखानी पड़ेगी
जो देना चाहे जमानत
वो भी सामने आये

जो भी करवायेगा बरामद
पुस्‍तक फ्री होगी आमद
उसकी पुस्तक फ्री छपेगी।

तो जल्दी करो दोस्तों
पुस्तक छपने में उतनी देरी होगी
जितनी देर छुड़वाने में लगायेंगे
लाने वाले तो उन्‍हें
गोदी में उठा लायेंगे ।

पहचान गुप्‍त रखी जाएगी
सीबीआई को खबर नहीं दी जाएगी
पर आपकी पुस्‍तक निश्‍चय ही
जल्‍दी पब्लिश हो जाएगी।


Read More...
 
Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz