दिल्ली के संबसे महेंगे नरेला लामपुर अंडरपास की पोल पूरा बनने से पहले ही खुली..
Posted on by Unknown in
दि
एंकर - दिल्ली के संबसे महेंगे नरेला लामपुर अंडरपास की पोल पूरा बनने से पहले ही खुली .. इलाके में रेलवे फाटक के कारण भारी जाम रहता था और जब अंडरपास की बात आई तो सभी लोग खुश थे क्योकि करीब पैतीस करोड़ की लागत से दिल्ली का सबसे महेंगा अंडरपास यहाँ बनने जा रहा था .. दिल्ली नगर निगम ने 2009 में इस अंडरपास का शिलान्यास किया जो अठारह महीने में बनकर तैयार होना था .. लेकिन आज भी करीब चालीस प्रतिशत कम बाकी है और जो काम हुआ है उसकी क्वालिटी पर अभी से उठे सवाल ... अंडरपास में भरता है काफी पानी .. साथ ही बारिस में करंट आने पर सभी स्ट्रीट लाइट्स भी बंद करनी पडती है .. अंडरपास नीचे से टूटना शुरू हो गया और सरिये रोड से बाहर आ गये है .. बारीस में छत से पानी भी टपकने लगता है .. RTI से सामने आया की जो महेंगी लाइट्स लगनी थी उनकी जगह छोटी छोटी सस्ती लाइट्स लगा दी .. अंडरपास में लिफ्ट तक का टेंडर हुआ था पर सीढिया तक पूरी नहीं बन पाई ..बारीस के वक्त अंडरपास में इतना पानी भरता है की DTC की बसे भी नहीं निकल पाती बड़ी गाडियों की तो बात दूर .. अब इलाके के कई संगठन इस समस्या व् पैसे के दुरूपयोग को लेकर अंडरपास पर धरने की चेतावनी दे रहे है ..इस मुद्दे पर नरेला के भाजपा विधायक नीलदमन खत्री ने कहा की कुछ काम बाकी है जो टेंडर में लिखा है वो काम करने होंगे ..अधिकारियो से दो दिन पहले ही हुई मीटिंग और क्वालिटी में कमी मिली तो करवाई जायेगी कानूनी कारवाई ...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
आपके आने के लिए धन्यवाद
लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद