एक मदालस शाम एक अप्रतिम वापसी

Posted on
  • by
  • Girish Kumar Billore
  • in

  • गोधूलि के चित्र मत लेना.. किसी ने कहा था एक बार .... सूर्यास्त की तस्वीरें मत लेना ...क्यों ?
    किसी के कहने से क्या मैं डूबते सूरज का आभार न कहूं.. क्यों न कहूं.. एहसान फ़रामोश नहीं हूं.. 
    अदभुत तस्वीरें देती एक शाम की
    जी हां  कल घर वापस आते वक़्त 
    इस अनोखी शाम ने.... 
    मनमोहक और मदालस शाम ने 
    अप्रतिम सौंदर्यानुभूति करा दिया 
    रूमानियत से पोर पोर भर दिया .....!!
     
    इस बीच मेरी नज़र पड़ी  एक मज़दूर घर वापस आता दिखा मैने पूछा -भाई किधर से आ रहे हो  
    उसने तपाक से ज़वाब दिया - घर जात हौं..!!
    आगे पढ़ने के लिये क्लिक कीजिये "मिसफ़िट" या साझेदारी पर 

    0 comments:

    एक टिप्पणी भेजें

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz