विश्व मच्छर दिवस? चौंकिए मत, हर साल 20 अगस्त को दुनियाभर
में विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है. अभी तक वैलेंटाइन डे से लेकर फादर-मदर डे,नेशनल
यूथ डे,आर्मी डे,रिपब्लिक डे और स्वतंत्रता दिवस से लेकर पर्यावरण दिवस एवं बाल
दिवस जैसे तमाम राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय दिवसों के बारे में तो हम सभी ने खूब
सुना और पढ़ा है लेकिन मच्छरों का भी कोई दिवस मनाया जा सकता है यह बात मेरी तरह कई
और लोगों के लिए भी कल्पना से परे होगी. खासतौर पर उस मच्छर को समारोहिक तौर पर
याद करना जो मानव प्रजाति के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक है,बात समझ से परे लगती
है. यह कपोल कल्पना नहीं बल्कि वास्तविकता है कि हर साल दुनिया भर के सभी प्रमुख
देश अगस्त महीने की २० तारीख को मच्छरों का यह दिवस मनाते हैं. एक और मजेदार बात
यह है कि विश्व मच्छर दिवस न तो गिफ्ट और कार्ड आधारित बाजार की देन है और न ही
युवा पीढ़ी के विभिन्न नव-रचित पर्वों की तरह का कोई आधारहीन त्यौहार बल्कि इसका
आयोजन लगभग सवा सौ साल से हो रहा है.
दरअसल, इस दिन का नाम भले ही विश्व मच्छर दिवस है परन्तु
(आगे पढ़े:www.jugaali.blogspot.com)
करता डाक्टर की नक़ल, गीला करके खाल |
जवाब देंहटाएंइंजेक्शन देता चुभा, मच्छर *लीला *लाल |
मच्छर *लीला *लाल, गाल पर सुर्खी ऐसी |
मलेरिया कंगाल, ताप बढ़ जाता बेशी |
अंतर केवल एक, ढूंढता मच्छर काया |
शुभचिंतक दल्लाल, पोट के काया लाया |