मौत को अब तू मनाना सीख ले - अविनाश वाचस्‍पति

Posted on
  • by
  • नुक्‍कड़
  • in
  • Labels: , , ,

  • मौत को अब तू मनाना सीख ले
    बुलाए मौत तुरंत जाना सीख ले

    मैं तैयार हूं
    आ मौत, कर मेरा सामना
    मैं नहीं करूंगा तुझे मना
    डर कर नहीं लूंगा नाम तेरा
    जानता हूं, मारना ही है काम तेरा
    डराना भी तूने अब सीख लिया है
    डरना नहीं है, जान ले, काम मेरा
    आए लेने तो करियो मौत
    पहले तू सलाम
    कबूल करूंगा सलाम तेरा नहीं डरूंगा
    भय की भीत पर मैं नहीं चढूंगा

    कर लिया है तय
    डर कर मैं एक बार भी नहीं मरूंगा
    मारना चाहेगी तू मुझे मैं तब भी नहीं डरूंगा
    मरूंगा, तैयार हूं मरने को
    लेकिन जी हुजूरी
    कभी नहीं करूंगा
    न मौत की
    न बीमारी की
    न सुखों को काटने वाली आरी की
    दुखों से करूंगा प्‍यार मैं, यारी करूंगा
    लेकिन उधार लेकर नहीं मरूंगा
    नियम यह मैंने तय किए हैं
    तुझे न हों पसंद
    नहीं पड़ता अंतर
    जीवंतता से जीने का
    यही है मेरा कारगर मंतर।

    18 टिप्‍पणियां:

    1. मौत को मत सिखा
      बस मंतर चला
      उसे भी नहीं पता
      अपना अता पता ।

      जवाब देंहटाएं
    2. स्वस्थ रहें-
      शुभकामनाएं ||

      जवाब देंहटाएं
    3. Aapke achchhe swasthy ki kaamna hai... Jaldi swasth ho, aayushman ho...

      जवाब देंहटाएं
    4. जीवंतता से जीने का
      यही है मेरा कारगर मंतर।
      इस मंतर के आगे मौत भी हार जाती है... शुभकामनायें...

      जवाब देंहटाएं
      उत्तर
      1. स्‍वस्‍थ कामनाएं ही स्‍वस्‍थ बनाती हैं संध्‍या जी शुक्रिया जी

        हटाएं
    5. कर लिया है तय
      डर कर मैं एक बार भी नहीं मरूंगा

      आमीन......!!

      जवाब देंहटाएं
    6. उत्तर
      1. मंतर सभी तार देते हैं बशर्ते कि काम के हों। आभार अशोक जी

        हटाएं
    7. वाह एक सशक्त एवं प्रभावशाली रचना....

      जवाब देंहटाएं
      उत्तर
      1. ताकत को और ताकतवर एवं प्रभावशाली बनाने के लिए पल्‍लवी जी धन्‍यवाद।

        हटाएं
    8. सन्दर्भों से जुडी सामयिक रचना .

      जवाब देंहटाएं
    9. फेसबुक जीने नहीं देगा,हम मारने नहीं देंगे !

      जवाब देंहटाएं
    10. जीवंतता से जीने का
      यही है मेरा कारगर मंतर

      शुभकामनाएँ !
      सादर !

      जवाब देंहटाएं
    11. मरना तो है ही मगर अभी क्यों आना, कुछ और जो काम शेष है ...कर लें फिर चलते हैं !

      जवाब देंहटाएं

    आपके आने के लिए धन्यवाद
    लिखें सदा बेबाकी से है फरियाद

     
    Copyright (c) 2009-2012. नुक्कड़ All Rights Reserved | Managed by: Shah Nawaz